जलने लगीं आंखें, दिखना हुआ बंद, दर्द से घंटों तब तड़पती रहीं जैस्मिन भसीन, कहा- लेंस पहनने के बाद मुझे...
5 months ago | 44 Views
टीवी की फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जैस्मिन की आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई है। इसकी वजह से उन्हें देखने में भी दिक्कत हो रही है। ये सब आंखों में लेंस लगाने के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि जब जैस्मिन ने अपनी आंखों में लेंस लगाया तो उसके बाद ही उनके आखों में दर्द होना शुरू हो गया। ये दर्द इतना बढ़ गया कि उनसे बर्दाश्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद वो जब डॉक्टर के पास गईं तब पता चला कि लेंस लगाने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई है। इसके बाद डॉक्टर ने उनकी आंखों में पट्टी बांध दी है और कहा कि इसको ठीक होने में करीब 4-5 दिन का वक्त लगेगा। पट्टी की वजह से वो कुछ भी देख नहीं पा रही हैं।
#