एनिमल फिल्म बनाने का मिलता मौका तो भी नहीं बनाते फरहान अख्तर, बोले- रणबीर कपूर के किरदार से दिक्कत
3 months ago | 29 Views
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन इसको लेकर अब भी काफी चर्चा है। अब भी कई एक्टर्स, फिल्मेकर्स इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अब फरहान अख्तर ने एनिमल फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। फरहान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म को लेकर कहा कि वह कभी ऐसी प्रॉब्लम से भरी फिल्म का सपोर्ट नहीं करेंगे।
क्या बोले फरहान
फरहान से दरअसल इस फिल्म को लेकर उनके व्यूज के बारे में पूछा गया। इस पर फरहान ने कहा, 'मेरे लिए फिल्म कुछ खास नहीं थी। क्या यह ऐसी कोई फिल्म है जिसे मैं किसी को देखने के लिए बोलूंगा तो नहीं।'
रणबीर के किरदार पर बोले
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको एनिमल बनाने का मौका मिलता तो क्या वह बनाते तो इस पर फरहान ने कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं। मेरे लिए वो किरदार(रणबीर कपूर) काफी दिक्कत वाला था।'
बता दें कि जब एनिमल रिलीज हुई थी तब जावेद अख्तर ने भी फिल्म का विरोध किया था। वहीं फरहान ने भी उस वक्त अपना रिएक्शन दिया था और कहा था, 'मैं नहीं मानता कि कुछ चीजें नहीं दिखानी चाहिए। हम ऐसी फिल्ड में हैं जहां कोई बोलता है आप ऐसी फिल्म नहीं बना सकते तो मैं कहूंगा कि आप कौन होते हैं ऐसा बोलने वाला क्या बनाना चाहिए या क्या बनाना नहीं चाहिए। मुझे इस देश के कानून द्वारा अनुमति है और मुझे जो कुछ भी कहना है उसे कहने के लिए कलात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।'
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की बात करें तो यह एक पिता और बेटे के रिश्ते की स्टोरी थी। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल अहम किरदार में थे। फिल्म का सीक्वल भी बनने वाला है जिसका नाम एनिमल पार्क होगा।
ये भी पढ़ें: अरमान-कृतिका के नए वीडियो में थप्पड़ कांड की झलक, 'भाभी सुंदर लगती है' वाले सीन पर जमकर हुई ट्रोलिंग
#