3 बार शादी के बाद भी… नताशा-हार्दिक के तलाक पर फैन्स दुखी, खोज लाए जूते चुराई और प्रपोजल का वीडियो

3 बार शादी के बाद भी… नताशा-हार्दिक के तलाक पर फैन्स दुखी, खोज लाए जूते चुराई और प्रपोजल का वीडियो

5 months ago | 34 Views

नाताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या ने तलाक की खबरों पर ऑफिशयल मुहर लगा दी है। उनके फैन्स दुखी हैं और सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिख रहे हैं। नताशा अपने बेटे को लेकर सर्बिया अपने घर वापस जा चुकी हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह हमेशा के लिए गई हैं या वापस आएंगी। वहीं हार्दिक को अंबानी पार्टी में अनन्या पांडे के साथ डांस करते देख लोगों ने उनके लिंकअप की खबरें भी उड़ानी चालू कर दी हैं। इस बीच कुछ हार्दिक, नताशा के कुछ थ्रोबैक वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इनमें प्रपोजल से लेकर उनकी 3 शादियों और जूते चुराई तक क्लिप शेयर की जा रही हैं। लोग दुखी हो रहे हैं कि इतना प्यार था और अब दोनों कैसे अलग हो सकते हैं।

लोग बोले- कुछ भी परमानेंट नहीं

बॉलीवुड नाऊ पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें हार्दिक यॉट पर हैं और नताशा को प्रपोज करते हैं। वह उन्हें किस करके रिंग पहनाते हैं। इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स हैं। कुछ लोग हार्दिक का साइड ले रहे हैं तो कुछ नताशा के सपोर्ट में हैं। वहीं कई लोगों ने प्यारभरा रिश्ता टूटने पर दुख जताया है। एक ने लिखा है, कुछ भी परमानेंट नहीं होता।

जूते चुराई का वीडियो वायरल

एक यूजर ने हार्दिक, नताशा की शादी के वीडियोज शेयर किए हैं। इसके साथ लिखा है, इस चैलेंजिंग टाइम में हार्दिक और नताशा को पॉजिटिविटी और शक्ति भेजता हूं। कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ ले लेती है। एक ने कमेंट किया है, एक ही इंसान से 3 बार शादी करने के बाद तलाक हो जाए तो दिल टूटता है। नताशा और हार्दिक को यह सब सहने की शक्ति मिले। एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक का सालियां उनसे जूते चुराई के 1 लाख रुपये मांगती हैं। इस पर हार्दिक अपने दोस्तों से कहते हैं 5 लाख 1 रुपये ट्रांसफर कर दो।

यहां क्लिक करके देखें जूते चुराई का वीडियो

3 बार की थी शादी

बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 31 मई 2020 में शादी की थी। इसके बाद फरवरी 2023 में एक बार फिर से 14 फरवरी 2023 को हिंदू और किश्चियन रीति-रिवाज से अपने करीबियों के बीच शादी की थी।

बेटे का मिलकर रखेंगे ध्यान

हार्दिक और नताशा ने अपने तलाक के पोस्ट में लिखा है कि उन दोनों का बेटा अगस्त्य उनके लिए ब्लेसिंग है। वह ही उनका केंद्र होगा और वे दोनों मिलकर उसकी को-पेरेंटिंग करेंगे। उन्होंने लिखा है कि वे ध्यान रखेंगे कि बच्चे की खुशी के लिए सब कुछ दे सकें।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच इंटरव्यू में कहा- मैं आराध्या के साथ…

#     

trending

View More