आमिर खान के सौतेले भाई हैदर से शादी को ईवा ग्रोवर ने कहा बड़ी गलती, बताया सलमान ने कैसे की थी मुश्किल समय में मदद

आमिर खान के सौतेले भाई हैदर से शादी को ईवा ग्रोवर ने कहा बड़ी गलती, बताया सलमान ने कैसे की थी मुश्किल समय में मदद

3 months ago | 25 Views

ईवा ग्रोवर जो करिश्मा का करिश्मा और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज कर चुकी हैं, उन्होंने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले। ईवा ने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली खान के साथ अब्यूसिव शादी पर बात की और बताया कि कैसे वह अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लड़ी हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि बुरे वक्त में उनकी मदद के लिए सलमान खान आगे आए थे।

सलमान ने दिया था बिग बॉस का ऑफर

ईवा ने कॉफी अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट में बताया कि कैसे जब वह अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल समय से गुजर रही थीं तब सलमान ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा, 'सलमान उस वक्त काफी सपोर्टिव थे। उन्होंने मुझे बिग बॉस का भी ऑफर दिया। मुझे कहा गया कि अगर मैं शो ज्वाइन करूंगी तो मैं ज्यादा दिन वहां रहूंगी। हालांकि ईवा ने ऑफर को मना कर दिया था क्योंकि वह पर्सनल लाइफ में हो रही दिक्कतों की वजह से करियर पर फोकस नहीं कर पा रही थीं।'

हैदर के साथ रिश्ते में आना बड़ी गलती

ईवा ने फिर बताया कि कैसे हैदर अली खान के साथ रिलेशन में आना उनकी सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन उन्होंने हर कोशिश की थी अपनी शादी को बचाने की। ईवा ने कहा कि मेरे पास दुनिया की सारी खुशियां थीं। मैं प्रोफेशनली भी अच्छा कर रही थी, लेकिन मेरी बस यही चाह थी कि मेरा घर हो, एक अच्छा पति और बच्चे हों।

मां नहीं चाहती थी ईवा-हैदर की शादी

ईवा ने बताया कि हैदर के साथ उनकी लव मैरिज थी। दोनों ने भागकर शादी की थी। उन्होंने कहा, 'मेरी मां नहीं चाहती थीं कि मैं हैदर से शादी करूं क्योंकि वो इंटरफेथ रिलेशनसिप था। लेकिन चौधे ही दिन मुझे एहसास हो गया था कि शादी वैसी नहीं है जैसा मैने सोचा था।'

शादी बचाने के लिए सब किया

ईवा और हैदर की शादी 5 साल चली। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया। मुझे लगा बच्चा होने से सब सही होगा, लेकिन कुछ ठीक नहीं हुआ। वह इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार ही नहीं था।' ईवा ने बताया कि उनकी अब्यूसिव मैरिज थी।

बता दें कि ईवा, सलमान के साथ फिल्म रेडी में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के बाद ईवा लाइमलाइट से दूर हैं और कम ही पब्लिक इवेंट में नजर आती हैं। वह लास्ट शो टशन ए इश्क में नजर आई थीं जो साल 2015-2016 तक आया था।

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच हिना खान का पोस्ट, लिखा- आपके एक गलत फैसले से सब खराब हो सकता है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More