एशा देओल को पीरियड्स के दौरान मंदिर जाने की नहीं थी अनुमति, बोलीं- ये रूढ़िवादी है लेकिन…

एशा देओल को पीरियड्स के दौरान मंदिर जाने की नहीं थी अनुमति, बोलीं- ये रूढ़िवादी है लेकिन…

3 months ago | 26 Views

एशा देओल ने एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन और घर से जुड़े कुछ रीति-रिवाजों पर बात की। उन्होंने बताया कि पीरियड्स के दौरान उन्हें पूजा करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने यह भी माना कि यह रूढ़िवादी तरीका है लेकिन इसे फॉलो करती हैं। एशा ने यह भी बताया कि उनकी नानी उस वक्त सीसीटीवी कैमरा का काम करती थीं। उनके डर से सहेलियां घर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आती थीं।

एशा फॉलो करती हैं पीरियड का ये रूल

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल हॉटरफ्लाई से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पीरियड्स पर बात की। एशा बोलीं, 'हमें मंदिर जाने और पूजा करने की इजाजत नहीं थी। जब यह खत्म हो जाता था तो आप बाल धोने के बाद पूजा कर सकते थे। यह एक रूढिवादी तरीका है लेकिन मैं फॉलो करती हूं। आप जिस घर में रहते हैं, अगर यह उसकी प्रथा है तो मैं मानती हूं।'

घर आने से डरती थीं सहेलियां

एशा देओल ने बताया कि उनकी नानी बहुत स्ट्रिक्ट थीं। वह हॉल में टीवी देखते वक्त सब पर नजर रखती थीं। एशा ने बताया कि उनकी सहेलियां घर छोटे कपड़े पहनकर आती थीं तो ऊपर से कुछ शर्ट वगैरह लेकर खुद को कवर करके घर में घुसती थीं। एशा के कमरे में पहुंचकर वो कपड़ा हटाती थीं। एशा ने सेक्स एजुकेशन पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सही समय पर उन्हें स्कूल में सेक्स एजुकेशन दी गई थी।

ये भी पढ़ें: 'वो मुझे पागलों की तरह प्यार करे', जब ऐश्वर्या राय ने शादी के पहले बताया था कैसा हो उनका आइडियल मैन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More