ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को बताया पुरानी सोच वाला, बोलीं- 18 साल की उम्र में ही करना चाहते थे मेरी शादी

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को बताया पुरानी सोच वाला, बोलीं- 18 साल की उम्र में ही करना चाहते थे मेरी शादी

2 months ago | 24 Views

ईशा देओल ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी होने के बावजूद अपनी मेहनत और स्ट्रगल से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। ईशा से पहले उनके दोनों भाई सनी और बॉबी देओल पहले से इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। हालांकि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे ईशा फिल्मों में काम करें। ईशा ने खुद इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र चाहते थे कि ईशा 18 साल की उम्र में ही शादी कर लें।

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे ईशा बनें एक्ट्रेस

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र रूढ़िवादी थे। वह चाहते थे कि ईशा जल्द शादी कर लें क्योंकि यही वह देखते आए थे। ईशा ने कहा, 'पापा नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम करूं। वह पंजाबी पिता थे और चाहते थे कि मैं 18 साल की उम्र में शादी कर लूं। यह उनकी कंडिशन थी, वह ऐसे माहौल में ही रहे हैं जहां महिलाओं की जल्दी शादी हो जाती थी। लेकिन मेरी परवरिश अलग थी।'

धर्मेंद्र को मनाने में लगा टाइम

ईशा का कहना है कि वह अपनी मां को देखते हुए बड़ी हुई हैं और उनके करियर से वह काफी प्रेरित थीं। वह भी मां की तरह अपना नाम फिल्मों में बनाना चाहती थीं। लेकिन उन्हें पिता को मनाने में टाइम लगा। वह बोलीं, 'मैं जानती थी कि मुझे कुछ बनना है, लेकिन कुछ समय लगा पापा को मनाने में। यह आसान नहीं था, लेकिन अब अलग स्टोरी है।'

नानी नहीं पहनने देती थीं छोटे कपड़े

ईशा ने आगे बताया कि वह एक स्ट्रिक्ट माहौल में रही हैं। उनकी नानी उन्हें छोटी स्कर्ट पहनने नहीं देती थीं। वह बोलीं, मेरी नानी काफी स्ट्रिक्ट थीं। हमें स्पेगेटी टॉप और छोटी स्कर्ट्स पहनने नहीं दिया जाता था। हमें देर रात बाहर नहीं जाने दिया जाता था। कई बार मैं झूठ बोलकर लेट नाइट बाहर जाती।

बता दें कि इसी साल ईशा ने भरत तख्तानी से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। दरअसल, काफी समय से दोनों के अलग होने की खबर आ रही थी और फिर दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की घोषणा की जिससे सभी हैरान हो गए थे। दोनों 11 साल साथ रहने के बाद अलग हुए।

ये भी पढ़ें: क्या सुसाइड से पहले अनिल अरोड़ा ने किया था बेटी मलाइका को फोन? करीबी दोस्त ने कहा- इस तरह की खबरें मीडिया को किसने दी?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More