'सीरियल किसर' के टैग से इमरान हाशमी को होती थी चिढ़, बोले- इस छवि को इस तरह निचोड़ा...

'सीरियल किसर' के टैग से इमरान हाशमी को होती थी चिढ़, बोले- इस छवि को इस तरह निचोड़ा...

22 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड में उन्होंने जिस तरह के सीन्स किए, उस वजह से इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग मिला। अब इमरान हाशमी ने एक पॉडकास्ट में अपने सीरियल किसर वाले टैग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो सीरियल किसर के टैग से चिढ़ने लगे थे। उन्होंने कहा कि फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं।

सीरियल किसर टैग पर क्या बोले इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बात की। इसी दौरान उन्होंने अपने सीरियल किसर वाले टैग को लेकर भी बात की। इमरान हाशमी ने कहा, "एक वक्त था जब मैं (सीरियल किसर के टैग से) चिढ़ने लगा था जब मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ी गंभीरता से लें। मेरे करियर के बड़े हिस्से में 2003 से 2012 तक इस छवि को इस तरह निचोड़ा गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तेमाल किया जाता था। हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं। और मीडिया में भी जब आता था एक टैग लाइन, तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था- सीरियल किसर।"

टैग के लिए खुदको बताया जिम्मेदार

उन्होंने आगे कहा, "और ये मेरी खुद की देन है, मैंने खुद को दिया है। तो मैं किसी और को इसका जिम्मेदार नहीं बना सकता, लेकिन होता क्या है, जब आप उस फेज से निकलते हैं जहां पर वो फिल्में चलती हैं, सारी चीज होती है, फिर आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि एक एक्टर के तौर पर आपको गंभीरता से लिया जाए। आप उन फिल्मों को करने की कोशिश करते हैं जहां पर वो अलग पहलू लोगों को नजर आए लेकिन उसको देखकर वो फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं कि अच्छा इसमें तो ये नहीं था।"

बातचीत के दौरान इमरान ने कहा, "यार मैं कुछ और दिखा रहा होता हूं। मैं एक एक्टर हूं। मेरा काम है अलग-अलग किरदार आपके सामने पेश करना और आप फिर वही घिसी-पिटी बातें ला रहे हो। कभी- कभी इस बात के साथ चिढ़ जाता था, लेकिन मैं जिस तरह इसके साथ चिल हो गया हूं, इतना कुछ मुश्किल नहीं है।"

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने कजिन आलिया भट्ट को बताया शानदार एक्टर, कहा- उन्होंने जो कुछ किया वो...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इमरान हाशमी     # रणवीर इलाहाबादिया    

trending

View More