Emergency Trailer X Reaction: कंगना रनौत के किरदार के सामने अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे ने लूटी लाइमलाइट
1 day ago | 5 Views
कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में एक्ट्रेस शानदार लग रही हैं। अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में हैं जिन्हें स्क्रीन पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। इंदिरा गांधी की सरकार में 1975 में इमरजेंसी का एलान किया गया था। फिल्म में इसी स्थिति को कंगना ने अपने अंदाज से पेश किया है। अन्य किरदारों को आंदोलन करते देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर जानदार है जिसे X पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनके मुताबिक कंगना ने अपना पक्ष इस फिल्म के जरिए पेश करने की कोशिश की है।
इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की दमदार पर्सनालिटी को दिखाया गया है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन उससे पहले ट्रेलर को देखने के बाद X यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इमरजेंसी 1975 में भारत में लागू किए गए आपातकाल की घटनाओं पर केंद्रित है, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फैसले के प्रभाव को दिखाया गया है। फिल्म कंगना अपने हिसाब से बनाना चाहती हैं इसलिए डायरेक्शन की कमान उन्होंने खुद संभाली है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है, जिसे संचित बलहारा और अंकित बलहारा ने तैयार किया है। गीतों के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े के अलावा महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक जैसे एक्टर नजर आने वाले हैं
ये भी पढ़ें: एक्टर जिसने रीयल लाइफ जिया 'स्कैम 1992' का वो पल, हर्षद मेहता स्कैम में किया था मोटा नुकसान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इमरजेंसी # कंगना रनौत