एल्विश यादव का बेडरूम वीडियो वायरल, बोले- गे होना बुरी बात नहीं, लवकेश ने कच्छा भी…

एल्विश यादव का बेडरूम वीडियो वायरल, बोले- गे होना बुरी बात नहीं, लवकेश ने कच्छा भी…

4 months ago | 27 Views

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के लेटेस्ट वीडियो ने उनके फैन्स को चौंका दिया है। यह वीडियो उनके बेडरूम का है और साथ में बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया भी हैं। दोनों बिना शर्ट के हैं और एक ही बेड में लेटे दिख रहे हैं। दोनों हंसी-मजाक कर रहे हैं इस बीच एल्विश बोलते हैं गे होना बुरी बात नहीं है। वह लवकेश को बिना ट्राउजर्स के भी कैप्चर करते हैं।

एल्विश बोले, हम ओपन अप हो रखे हैं

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश और एल्विश के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। लव जब शो से बाहर हुए तो सबसे पहले एल्विश ने उन्हें मॉरल सपोर्ट के लिए वीडियो कॉल किया था। लवकेश के बिग बॉस के घर में होने पर भी एल्विश उनके मां-बाप से बात करते रहे और सोशल मीडिया पर उनके लिए वोटिंग अपील भी की। अब शो खत्म होने के बाद एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एल्विश शर्टलेस होकर बेड पर लेटे हैं और बोलते हैं, 'हम सोच रहे हैं कि अपने एक गैंग बना लें। गे होना बुरी बात नहीं है। कभी-कभी लोगों को लगता है कि हम ऐंटी हैं। नहीं भाई हम ओपन अप हो रखे हैं।'

लवकेश का उड़ाया मजाक

एल्विश अपने साथ लेटे लवकेश को भी दिखाते हैं। वह चुपचाप अपना फोन स्क्रॉल करते दिखते हैं। फिर एल्विश उन्हें अंडरवेअर में शूट कर लेते हैं। लवकेश बोलते हैं, तुम पे विश्वास नहीं है मुझे यार, तू वीडियो बनाता रहता है। फिर एल्विश बोलते हैं, पब्लिक को पता लग गई तूने कच्छा भी ना पहन रखा। लवकेश बोलते हैं, कच्छा ये रहा बेटे।

एल्विश की तगड़ी फैन फॉलोइंग

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे। उस सीजन में पहला मौका था जब कोई वाइल्ड कार्ड शो का विनर बना। सोशल मीडिया पर एल्विश की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके व्लॉग देखने वालों का उन्हें खूब सपोर्ट मिला था। इंस्टाग्राम पर एल्विश के 16.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें: जब भी वेट एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी मिहिका का निधन, सदमे में पूरा परिवार

#     

trending

View More