एल्विश यादव ने शिवानी कुमारी से की माफी की डिमांड, लवकेश बोले- मैं उसे खुद...
4 months ago | 31 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया और एल्विश यादव की दोस्ती पर हाल ही में ऐसी खबर आई कि दोनों के बीच दिक्कत आई है। दरअसल, एल्विश, लवकेश की दोस्त शिवानी कुमारी से गुस्सा हैं। वहीं उन्होंने अपने व्लॉग में शिवानी और लवकेश को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। अब एल्विश और लवकेश ने साथ में आकर इस मामले पर बात की है और एल्विश ने यह भी कहा लवकेश से कि वह माफी कब मांगेंगी।
क्या बोले एल्विश
एल्विश कहते हैं कि मैं यही कहना चाहता हूं कि मुझे किसी से कोई पर्सनल हेट नहीं है। मेरा पर्सनल ओपीनियन है और उसे कोई नहीं बदल सकता और ऐसा नहीं है कि मैं सभी को पसंद रहूंगा। मैं भी किसी को पसंद नहीं होंगा। मेरी शिवानी से बातचीत नहीं है और कभी होगी भी नहीं। मुझे बस यह कहना है कटारिया से क्योंकि शिवानी इनकी दोस्त है तो आपका शिवानी को लेकर क्या कहना है।
लवकेश ने किया शिवानी को सपोर्ट
लवकेश बोलते हैं मैंने आपके बोलने के बाद व्लॉग देखा। मैंने उसे फोन भी करना चाहा और अब करूंगा तो यार वैसे वह बड़बोली है। कुछ भी बोल देती है, लेकिन उसका मतलब नहीं होगा।
एल्विश ने लवकेश पर झुमका गिफ्ट देने पर कसा तंज
एल्विश कहते हैं तो तेरा मतलब शिवानी में कम अकल है। लवकेश बोलते हैं कम अकल नहीं मतलब ना समझ है। एल्विश फिर लवकेश पर शिवानी को झुमके देने पर भी तंज कसते हैं और कहते हैं कि हमारी दोस्ती की एनिवर्सरी भी आने वाली है। इस पर एल्विश कहते हैं कि मुझे झुमके देगा। लवकेश बोलते हैं कि तुम्हें तो चेन दूंगा।
एल्विश ने शिवानी से माफी के लिए कहा
एल्विश फिर कहते हैं तो उसको बोलना माफी के लिए ना। लवकेश फिर कहते हैं कि अरे मैं बात ही कर वा लूंगा। एल्विश कहते हैं मैं तो करूंगा नहीं, लेकिन इनकी करवा देना।
क्या है मामला
दरअसल, लवकेश जब हाल ही में शिवानी के घर गए थे तब उनके दोस्त शिवानी से माफी मांगते हैं उन्हें ट्रोल करने के लिए। इस पर सिवानी कहती हैं कि इन्होंने तो माफी मांग ली, लेकिन मेरी ऑडियंस पर निर्भर करता है वो माफ करेंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: GHKKPM New Entry: सवि और रजत के बीच फिर होगी गलतफहमी, आश्का करेगी नया धमाका
#