पोस्को एक्ट केस में एकता कपूर ने स्टेटमेंट रिलीज़ किया

पोस्को एक्ट केस में एकता कपूर ने स्टेटमेंट रिलीज़ किया

2 hours ago | 5 Views

फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर की पॉक्सो मामले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। जहां एक वेब सीरीज के दौरान नाबालिगलड़कियों के कथित अश्लील चित्रण को लेकर उनके खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले के संबंध में गुरुवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिएकहा गया है।

बता दें कि अल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों से जुड़े अनुचित दृश्यों के कथित प्रसारण के संबंध मेंएकता कपूर, शोभा कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला वेब सीरीज के सीजन छह से जुड़ा है।अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले हफ्ते अदालत के आदेश पर मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उन्हें जांच का सामनाकरने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद उन्हें गुरुवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मुंबई के बोरीवली निवासी शिकायतकर्ता के अनुसार फरवरी से अप्रैल 2021 के बीच एक एपिसोड में नाबालिगलड़कियों के अश्लील दृश्य प्रसारित किए गए थे।

बता दें कि विवादास्पद एपिसोड का फिलहाल अल्ट बालाजी ऐप पर प्रसारण नहीं हो रहा है।

वेब सीरीज में अश्लील चित्रण को लेकर पॉक्सो मामले में अल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने कहा कि कंपनी द्वारा नाबालिगों को शामिलकरने का कोई भी संदर्भ सही नहीं है। इसके साथ ही टेलीफिल्म लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, शोभा और एकता दैनिक संचालन मेंशामिल नहीं हैं। अलग-अलग टीम विषय-वस्तु रणनीति में शामिल हैं।

वहीं इस आरोप के बाद एकता की अल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान में अल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड('कंपनी') ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे कानूनों का पालन करते हैं। शोभा और एकता कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कार्यों में शामिल नहीं हैंतथा विषय-वस्तु रणनीति के लिए अलग-अलग टीम हैं।

ये भी पढ़ें: 'शादियां इतनी लंबी नहीं चलतीं', जब निम्रत कौर ने किया था अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी पर कमेंट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एकताकपूर     # बॉलीवुड    

trending

View More