
एजाज खान ने शाहरुख को बताया किंग, सलमान के बारे में बोले- मैं समझ नहीं पाता….
25 days ago | 5 Views
बिग बॉस के घर में नजर आ चुके एक्टर एजाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में बात की। एजाज खान टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एजाज खान शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे। सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए एजाज खान ने शाहरुख खान को किंग बताया। वहीं, उन्होंने बिग बॉस जर्नी को याद करते हुए कहा कि कई बार उन्हें समझ नहीं आता था कि सलमान खान उन्हें जो समझा रहे हैं वो क्यों समझा रहे हैं, लेकिन फिर भी वो उनकी बातों को मानते थे।
सलमान खान के बारे में क्या बोले एजाज खान?
बॉलीवुड बबल संग खास बातचीत में एजाज खान ने कहा कि सलमान खान बहुत बुद्धिमान हैं और वो उनमें से हैं जो आपको सार्थक सलाह देते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पिता (सलीम खान) इंडस्ट्री के महान लेखकों में से हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र से सुपर स्टारडम देखा है और वो बहुत सालों तक बनाए रखा है। जो भी वो थोड़ी बहुत सलाह देते हैं वो बहुत सार्थक होती हैं। बिग बॉस में भी जब वो मुझे सलाह देते हैं, मैं हमेशा समझ नहीं पाता था कि वो क्यों कह रहे हैं। लेकिन मुझे पता था कि वो जो भी कह रहे हैं वो हमारी भलाई के लिए कहते हैं।"
सलाह के लिए सलमान के पास जाएंगे एजाज
उन्होंने आगे कहा, "उस समय मैं उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं पाता था, लेकिन बाद में मुझे एहसास होता था कि वह हर चीज के बारे में सही थे।" उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लाइफ में कभी सलाह की जरूरत होगी, ना सिर्फ करियर में बल्कि पर्सनल लाइफ में भी, तो मैं उनके पास जाउंगा।
शाहरुख खान के बारे में क्या बोले एजाज खान?
वहीं, शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए एजाज खान ने उनकी विनम्रता और उदारता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो कभी भी सुर्खियों में हावी होने की कोशिश नहीं करते हैं। वो सुनिश्चित करते हैं कि उनके आसपास के लोग भी कामयाब हों। एजाज ने कहा कि वो किंग हैं। जहां भी वो जाते हैं, वो दुआएं देते हैं।
ये भी पढ़ें: ओरी ने उर्वशी रौतेला को दिया धक्का, गिरते-गिरते बचीं एक्ट्रेस, वीडियो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!