ईद मुबारक का दबंग अंदाज: सलमान खान की अपने फेन्स के खास मुलाकात
17 days ago | 5 Views
ईद के इस ख़ास मौके पर सलमान खान ने अपने दबंग अंदाज से त्योहार को और भी खास बना दिया। सफेद शेरवानी में सजे सलमान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट्स की बालकनी से अपने लाखों फैंस को हाथ हिलाकर शुभकामनाएं दीं। जैसे ही उन्होंने "भाई!" कहा, भीड़ में गूंज उठी जयकारे और सीटी की आवाजें—जैसे ईद का सबसे बड़ा तोहफ़ा ही मिल गया हो!
और भी हैरानी की बात ये रही कि अर्पिता खान के प्यारे बच्चे भी इस जश्न का हिस्सा बने, जिनकी मासूमियत ने फैंस के दिल चुरा लिए। परिवार के साथ ये प्यारा पल ऐसे लगा जैसे ईद की खुशियों को और भी रंगीन बना दिया हो। सलमान ने मुस्कुराते हुए फैंस को हाथ हिलाया, मानो बालकनी ही उनकी नई स्टेज हो।
यह ईद सलमान के हिट फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ भी जुड़ी है, जो एआर मुरुगादोस द्वारा निर्देशित है। इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 54 करोड़ की कमाई अपने पहले दिन ही कर ली। अब तो ये कहना बनता है कि भाई का जादू सिर्फ ईद पर ही नहीं, बल्कि साल भर छाया रहता है!
तो जब सभी लोग बिरयानी और ईद सेल्फी में मशगूल थे, सलमान खान ने साबित कर दिया कि सबसे बड़ा ईद जश्न तो बालकनी पर ही होता है। जब गैलेक्सी अपार्टमेंट्स हो, तो रेड कार्पेट की क्या ज़रूरत?
ये भी पढ़ें: मिलिए सलमान-शाहरुख खान समेत एक्टर्स के बॉडी डबल्स से, फिल्मों में हीरो की जगह यही करते हैं एक्शन सीन
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"