Eid 2026: शाहरुख खान और रणबीर कपूर के बीच होगा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी दोनों की फिल्में

Eid 2026: शाहरुख खान और रणबीर कपूर के बीच होगा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी दोनों की फिल्में

1 month ago | 5 Views

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ 2026 में रिलीज होगी। दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान और सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ भी ‘लव एंड वॉर’ के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यानी बॉक्स ऑफिस पर रणबीर और शाहरुख के बीच क्लैश होगा। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। साल 2007 में भी दोनों की फिल्में टकरा चुकी हैं। आइए बताते हैं कि तब बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत हुई थी।

खास होगी 2026 की ईद

मार्च 2026 की 19 या 20 तारीख को ईद का त्यौहार है। बॉलीवुड हंगमा की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘किंग’ ईद 2026 के मौके पर रिलीज होगी। वहीं ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, रणबीर कपूर की ‘लव एंड वॉर’ 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

साल 2007 में हुई थी जोरदार टक्कर

रणबीर कपूर और शाहरुख खान की फिल्में पहली बार बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकरा रही हैं। साल 2007 में भी रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के बीच क्लैश हुआ था। संयोग की बात ये है कि उस समय भी रणबीर कपूर की फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस बार भी वही ‘लव एंड वॉर’ को डायरेक्ट कर रहे हैं।

‘ओम शांति ओम’ वर्सेस ‘सांवरिया’

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म को 45 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने केवल 22.31 करोड़ की कमाई की थी। दूसरी ओर, शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फराह खान ने इस फिल्म को 38 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। ये दीपिका पादुकोण की डेब्यू मूवी थी।

ये भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम ने क्यों ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर, कहा- अब इस शो में…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More