पहले ऐसा नहीं था 'चंद्रकांता' में क्रूर सिंह का लुक, इस बात पर पूरे 2 साल लेट हुआ सीरियल

पहले ऐसा नहीं था 'चंद्रकांता' में क्रूर सिंह का लुक, इस बात पर पूरे 2 साल लेट हुआ सीरियल

2 months ago | 22 Views

दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ सुपरहिट टीवी सीरियल चंद्रकांता कई मायनों में खास था। सीरियल में क्रूर सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा उस दौर के जाने माने कलाकार थे। उन्हें जिस तरह का लुक दिया गया था उससे बहुत से लोग काफी इंप्रेस थे लेकिन कम लोग यह जानते हैं कि चंद्रकांता सीरियल अखिलेंद्र मिश्रा की वजह से ही 2 साल लेट हुआ था और पहले उन्हें जो लुक दिया गया था वो उनके टीवी पर दिखाए गए लुक से काफी अलग था। एक वाकया हुआ जिसके बाद क्रू ने फिल्म से जुड़ी कई चीजों में बदलाव किया। अखिलेंद्र यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन दिनों वो थिएटर में बहुत एक्टिव थे।

जब अखिलेंद्र के पास चलकर आया ऑफर

उस दौर के चर्चित विलेन रहे अखिलेंद्र ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया कि हालत यह थी कि अगर 8 प्ले लगे होते थे तो वह उन सभी में काम कर रहे होते थे। एक रोज उन्हें अपने दोस्त से मैसेज मिला कि एक लेडी आई हैं और चंद्रकांता के लिए कास्टिंग कर रही हैं। एक सीरीज बना रही हैं बहुत बड़ी। दोस्त ने बताया कि मुझे हीरो लेना चाह रही थीं लेकिन मुझे तो वंश फिल्म में ब्रेक मिल गया है। तो उन्होंने मुझसे पूछा कि अखिलेंद्र मिश्रा को जानते हैं। वो कहां मिलेंगे? कास्टिंग के लिए आई इस लेडी ने अखिलेंद्र के दोस्त से कहा कि उनको मैसेज दीजिए कि मुझसे आकर मिलें।

अखिलेंद्र मिश्रा को इस तरह मिला था रोल

अखिलेंद्र ने बताया कि जब मैं मिला तो उन्होंने कहा कि एक रोल है, विलेन है। उसका नाम है क्रूर सिंह। यह करीब 12 एपिसोड का रोल है। उसके बाद वो मर जाता है। मैंने कहा कर लूंगा। अखिलेंद्र मिश्रा ने बताया कि रोल के साथ जो गेटअप तय हुआ था वो एक प्रिंस का गेटअप था। बड़ी खूबसूरत हल्की सी मूछें, अच्छा सा विग, साइड लॉक टर्न वाली कलमें, ग्लॉसी कपड़े उसके और मोतियों की माला। क्योंकि वो जयसिंह के दीवान का बेटा है और वो चंद्रकांता जो कि राजकुमारी थी, उसे पाना चाहता था।

जब अखिलेंद्र की वजह से 2 साल टला शूट

अखिलेंद्र ने बताया कि शूट चल रहा था और मैं बैठा हुआ था। मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थीं विद्या गुलेरी जी। उन्होंने मुझे बैठे देखा तो पूछा कि इधर आइए। क्या बात है आप कुछ उदास लग रहे हैं। मैंने उन्हें बताया कि मेरा नाम क्रूर सिंह है, लेकिन मैं क्रूर दिख नहीं रहा हूं। वो एकदम चौंक गईं। मैंने कहा कि मेरा नाम क्रूर सिंह है और मैं बहुत ही मासूम, सुंदर सा और सॉफ्ट सा दिख रहा हूं। मैंने उनसे कहा कि नाम का कुछ तो रिफ्लेक्शन होना चाहिए। वो सब अगले दिन वापस दिल्ली चले गए। शूट बंद हो गया और मैं डर गया।

जब कहा था- आपको पूरी दुनिया पहचानेगी

अखिलेंद्र ने बताया कि यह बात 1990 की है, वो लोग इसके बाद सीधे 1992 में लौटे। नवंबर में शूटिंग शुरू होई और उन्होंने मुझे सितंबर-अक्तूबर में बुलाया कि आइए, गेटअप ट्राय कीजिए। मैं वहां पहुंचा तो मुझे जो गेटअप मिला उसमें मुझे भारी आई ब्रोज, लेदर की हेवी जैकेट जिसमें कांटे निकले हुए थे, सिर पर स्पाइक्स। मैं तैयार होकर उनके पास पहुंचा तो उन्होंने मुझे देखकर पूछा कि अब क्रूर सिंह लग रहे हैं? तो मैंने कहा लग तो रहा हूं लेकिन मुझे पहचानेगा कौन? तब उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए आपको पूरी दुनिया पहचानेगी।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 video: विशाल के साथ पूल एरिया के पास मस्ती करते दिखाई दीं कृतिका, भड़के लोग, यहां देखिए वीडियो

#     

trending

View More