पोर्नोग्राफी केस में ED का ऐक्शन, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर रेड
1 month ago | 5 Views
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी पोर्नोग्राफी केस में सिर्फ राज कुंद्रा के घर की ही नहीं, कई अन्य लोगों के घरों की भी तलाशी ले रहा है। बता दें, यह जांच मोबाइल ऐप के जरिये पोर्न कॉन्टेंट बनाने और सर्कुलेशन से जुड़ी है।
2021 में हुए थे गिरफ्तार
याद दिला दें, ईडी की जांच मुंबई पुलिस के 2021 वाले केस पर आधारित है, जिस केस की वजह से क्राइम ब्रांच ने जुलाई 2021 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिफ्तार किया था। गिफ्तारी के बाद राज को 63 दिनों तक जेल में रखा गया। बाद में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दी और जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा ने अपने आप पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया।
राज तक कैसे पहुंची थी ईडी?
दरअसल, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आईलैंड स्थित एक बंगले पर रेड मारी थी। रेड में पता चला था कि उस बंगले में एडल्ट फिल्में शूट होती थीं। जब पुलिस ने उस बंगले की जांच की तब पता चला कि इन फिल्मों की मेकिंग के पीछे राज कुंद्रा का हाथ है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: नायरा बनर्जी ने बाहर जाते ही इसे बताया ‘बिन पेंदी का लोटा’, तो इसको कहा- ‘आस्तीन का सांप’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बॉलीवुड # राजकुंद्रा # शिल्पाशेट्टी