
बेटा नहीं होने की वजह से परिवार में कुछ होते हैं निराश, सोहा बोलीं- कई लोग खुश होते हैं, लेकिन...
25 days ago | 5 Views
सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की और दोनों की बेटी है इनाया। सोहा की बेटी काफी प्यारी हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। अब सोहा ने हाल ही में बताया कि कैसे परिवार में कई लोग ऐसे हैं जो निराश हैं कि एक्ट्रेस का बेटा नहीं है।
क्यों होते हैं निराश
सोहा ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आज के समय में भी चाहे कितना पढ़ा-लिखा परिवार हो, लेकिन वे आपसे उम्मीद करते हैं कि बेटा हो। मेरी बेटी है और मैं काफी खुश हूं, मेरे आस-पास भी कई लोग हैं जो खुश हैं, लेकिन कहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मुझसे निराश भी हैं।'
दादी का स्ट्रगल
सोहा ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उनकी दादी ने पढ़ने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी दादी चाहती थीं बंगाल में एम ए करूं, लेकिन उन्हें करने नहीं दिया गया क्योंकि उस समय मर्दों को ही पढ़ने के लिए भेजा जाता था। महिलाओं को नहीं जाने दिया जाता था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी एम ए की फीस थी 50 रुपये। उनके पिता ने कहा कि मैं तुम्हें 50 रुपये साड़ी के लिए दूंगा, लेकिन उन्होंने जिद्द की उन्हें पढ़ना है। वह परिवार की पहली महिला हैं जिन्होंने एम ए किया है।’
शर्मिला की जर्नी को बताते हुए सोहा ने कहा, 'मेरी मां से हमेशा पूछा जाता था कि कैसे तुम्हारे पति ने तुम्हें काम करने दिया वो भी एक्ट्रेस के लिए क्योंकि तब कहा जाता था कि अच्छी लड़कियां एक्ट्रेस नहीं बनती हैं।'
देर से शादी करने पर बोलीं सोहा
सोहा ने आगे खुद को लेकर कहा, 'मैंने 36 की उम्र में शादी की, लेकिन कभी किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया। यहां तक की बेबी प्लानिंग भी मैंने काफी देरी में की थी।'
ये भी पढ़ें: उनके चेहरे पर निशान थे… सोहा अली की परदादी को भूत ने मारा था थप्पड़, रातोंरात सबने छोड़ा था महल