सलमान खान के डर से मीका ने बदल दिए थे गाने के बोल, सिंगर ने कहा- रात के 2 बजे…

सलमान खान के डर से मीका ने बदल दिए थे गाने के बोल, सिंगर ने कहा- रात के 2 बजे…

18 hours ago | 5 Views

बॉलीवुड की फिल्मों में गाना गाने वाले सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात की। उन्होंने अपनी और सलमान खान की पहली मुलाकात से लेकर अपनी दोस्ती तक के किस्से सुनाए। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान के कहने पर उन्होंने एक गाने के बोल में बदलाव किए थे। मीका ने बताया कि सलमान खान ने एक बार उन्हें रात दो बजे कॉल किया और अपने दो गाने सुनाए। उनमें से एक गाना मीका की आवाज में होना था। मीका ने बताया कि जब सलमान ने उन्हें गाना सुनाया तो उन्हें लगा कि अब फिल्म में सलमान उनके गाने को रिप्लेस कर देंगे।

1998 में पहली बार सलमान से मिले थे मीका

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में मीका ने बताया, "मैं सबसे पहले सलमान खान से 1998 में मिला था। एक गाने की शूटिंग चल रही थी. तब मुझे इतनी समझ नहीं थी कि मुझे उनका नंबर लेना चाहिए, चापलूसी करनी चाहिए। इतनी अक्ल थी नहीं। उस वक्त तक लोग ऐसा करते थे। वो मेरी शूटिंग देखने आए थे। उनके गाने जानम समझा करो की शूटिंग चल रही थी। मैं मेरे एक गाने की शूटिंग कर रहा था तो वो मेरी शूटिंग देखने आए थे।"

फिर साल 2010 में हुई सलमान से मीका की मुलाकात

मीका ने बताया कि उनके जो डायरेक्टर थे वो सलमान खान के दोस्त थे। सलमान उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त ना उन्होंने सलमान खान से ज्यादा बात की और ना ही उनका नंबर लिया। मीका ने फिर सलमान से अपनी अगली मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसके बाद वो साल 2010 में सलमान खान से मिले।

जब मीका ने सलमान के लिए गाया गाना

मीका ने बताया, "2010 में मुझे हिमेश रेशमियां ने कहा कि मुझे बॉडीगार्ड फिल्म का गाना गाना है। उसी के दौरान मैं उन्हें किसी पार्टी में मिला। फिर सलमान के साथ जुम्मे की रात गाना भी आ गया था। उस वक्त मेरी आवाज़ बहुत खराब थी। मैंने हिमेश को बोला कि मेरी आवाज़ बहुत खराब है। मैं डायरेक्ट मना नहीं कर पा रहा था। फिर मैंने खराब आवाज़ में ही गाना गाया मगर वो लोगों को बहुत पसंद आ गया।"

रात 2 बजे मीका को सलमान ने किया कॉल

मीका ने बताया कि जब सबको वो गाना पसंद आ गया तब उन्होंने ट्वीट कर दिया कि उनका गाना आनेवाला है। इस बीच एक दिन रात दो बजे सलमान खान ने मीका को फोन किया। मीका ने बताया तबतक वो और सलमान क्लोज आ गए थे। फोन पर सलमान ने पहले मीका को हैंगओवर गाना गाकर सुनाया। मीका ने जब गाने की तारीफ की तो उन्होंने जुम्मे की रात भी गाकर सुनाया। मीका ने सोचा कि उनसे कोई गड़बड़ हो गई है कि तभी सलमान उनका गाना खुद गा रहे हैं। सलमान ने म्यूजिक डायरेक्टर्स को बोल दिया कि इस गाने से मीका की आवाज से हटाकर उनकी आवाज़ में डाल दें। मगर सलमान के भतीजे ने फिर उनसे कहा कि मीका सिंह वाला वर्जन ही अच्छा है। तब जाकर मीका का वो गाना रिलीज हुआ।

सलमान के कहने पर बदले गाने के बोल

इस इंटरव्यू में मीका ने ये भी बताया कि एक बार उन्होंने सलमान की नाराजगी से बचने के लिए अपने गाने के बोल बदल दिए थे। मीका ने बताया, "मैं फिल्म के कैरेक्टर के हिसाब से गाना बनाता हूं. उस वक्त भी वैसा ही किया था। मगर बाद में कुछ लिरिक्स चेंज किए थे.जैसे कटरीना की जगह जैकलीना कर दिया था।"

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के निधन पर वीर दास का ट्वीट वायरल, हम बुलेटिन में उन पर उन पर जोक मारते थे और…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सलमान खान     # मीका सिंह    

trending

View More