पारिवारिक क्लेश के चलते 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेता था इस एक्टर का बेटा, कहा- आजतक झेल रहा हूं ट्रामा
1 month ago | 5 Views
स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी फिल्म ख्वाबों का झमेला का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात करते नजर आ रहे हैं। प्रतीक हमेशा ही अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात करना पसंद करते हैं। इसी बीच प्रतीक एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह से महज 13 साल उम्र में उन्हें ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। और इस नशे के पीछे की वजह इंडस्ट्री की चकाचौंध नहीं बल्कि उनका परिवार रहा है। आइए जानते हैं एक्टर ने इस बारे में और क्या बताया?
नशे की लत पर खुलकर बोले प्रतीक
प्रतीक बब्बर ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने खुद के ड्रग्स एडिक्ट होने पर खुलकर बात की। इंटरव्यू में प्रतीक ने उन अफवाहों पर विराम लगाया, जिसमें कहा गया था कि इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था। प्रतीक ने ये भी बताया कि नशे ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को किस तरह से प्रभावित किया, लेकिन आज वो इन सब से बाहर निकल चुके हैं।
परिवार की वजह से ड्रग्स में गए प्रतीक
प्रतीक ने अपने इंटरव्यू में कहा, "कई सालों से मैं इस बारे में बात कर रहा हूं, लेकिन अब वो कहानी खत्म हो गई है और मैं आगे बढ़ चुका हूं। लोग सोचते हैं, 'ओह, उसने फिल्मों में एंट्री की फेमस हुआ पैसा कमाया और फिर ड्रग्स लेना शुरू कर दिया।' नहीं, यह सच नहीं है। मैंने 13 या साढ़े बारह साल की उम्र में ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। यह फिल्म इंडस्ट्री की वजह से नहीं था। दुर्भाग्य से, मेरी परवरिश अलग तरह से हुई और मेरी फैमिली की सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी, जिसकी वजह से मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में फेम और पैसे की वजह से मैं ऐसा करने लगा - मैंने तब से ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था।"
ड्रग्स अभी भी उन्हें प्रभावित करता है
प्रतीक ने आगे कहा, "और हां, इसने मुझे प्रभावित किया था, और अभी भी करता है, खासकर रिश्तों में। ड्रग्स का जुड़ाव हमेशा ही दर्द से होता है। जब तक उस दर्द को ठीक नहीं किया हो जाता, तब तक यह रिश्तों और जीवन पर असर डालता रहता है। लेकिन एक समय आता है जब आपको चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम करना पड़ता है, जो मैं कई सालों से कर रहा हूं। मेरी मंगेतर कई तरीकों से मुझे बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं। हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। यही जीवन है।"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# स्मितापाटिल # राजबब्बर # प्रतीकबब्बर