दृष्टि धामी की 41 हफ्ते बाद भी नहीं हुई डिलीवरी, एक्ट्रेस ने बच्चे को लेकर बनाया यह फनी वीडियो

दृष्टि धामी की 41 हफ्ते बाद भी नहीं हुई डिलीवरी, एक्ट्रेस ने बच्चे को लेकर बनाया यह फनी वीडियो

2 months ago | 5 Views

दुरंगा और मधुबाला जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस दृष्टि धामी प्रेग्नेंट हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक देती रहती हैं। एक्ट्रेस ने ताजा पोस्ट में बताया है कि कैसे वो खुद को अभी टीवी शो 'फ्रेंड्स' की किरदार रेचेल ग्रीन जैसा समझ रही हैं। दरअसल दृष्टि धामी की प्रेग्नेंसी को 41 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अभी तक उनकी डिलीवरी नहीं हुई है। दृष्टि धामी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अचानक कैमरा की तरफ अपना बेबी बंप फ्लॉट करते हुए कहती हैं- सही सुना, अभी तक बच्चा नहीं आया है।

दृष्टि की 41 हफ्ते बात भी नहीं हुई डिलीवरी

दरअसल दृष्टि धामी ने फ्रेंड्स टीवी शो में रेचेल के डायलॉग पर ही लिपसिंक किया है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बच्चा अब वाकई मेरी परीक्षा ले रहा है।" वीडियो के ऊपर दृष्टि ने लिखा है कि 41 हफ्ते हो गए हैं। हेल्थलाइन रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर 37 से 40 हफ्तों में बच्चे की डिलीवरी हो जाती है लेकिन कुछ मामलों में यह समय सीमा 42 हफ्तों तक भी खिंच जाती है। दृष्टि धामी की पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- बच्चा दीवाली का इंतजार कर रहा है।

दृष्टि धामी के वीडियो पर आए लोगों के कमेंट

वहीं एक फॉलोअर ने दृष्टि धामी के इस वीडियो पर लिखा- लगता है दीवाली पर लक्ष्मी घर आएगी। एक शख्स ने लिखा- बच्चा गर्भ में आराम से मजे कर रहा है। चलो बच्चे अब तुम्हें बाहर आने की जरूरत है। एक फैन ने लिखा- आपने पूरे 9 महीने तक इंतजार किया है तो थोड़ा और सही। जल्द ही हम सभी बच्चे की पहली झलक देख पाएंगे। हम सभी उसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने वीडियो पर किए हैं। बता दें कि दृष्टि को कुछ वक्त पहले ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर ट्रोल किया गया था।

दृष्टि की प्रेग्नेंसी को लेकर हुई थी खूब ट्रोलिंग

दरअसल जब से एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी, तभी से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था। कई ट्रोलर्स दृष्टि के बेबी बंप को फर्जी बता रहे थे जिसके बाद एक्ट्रेस ने रेड कलर के काफ्तान में अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह प्रूफ है कि मेरा बेबी बंप सिर्फ खाने की वजर से नहीं है। एक्ट्रेस ने लिखा कि जो भी लोग मुझसे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पूछ रहे हैं वो क्या अब देख सकते हैं कि मैं वाकई प्रेग्नेंट हूं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: एलिस का दावा, ईशा के मन में हैं अविनाश के लिए फीलिंग्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More