क्या आरती सिंह से होता है भाभी कश्मीरा का झगड़ा? बोलीं- उन्हें किसी बात का बुरा लगता है तो…

क्या आरती सिंह से होता है भाभी कश्मीरा का झगड़ा? बोलीं- उन्हें किसी बात का बुरा लगता है तो…

5 months ago | 54 Views

आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह काफी तेज-तर्रार हैं। उनके गुस्से से भी इंडस्ट्री के लोग वाकिफ हैं। अब आरती अपने बिग बॉस के साथी पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर पहुंचीं तो कश्मीरा से अपने बॉन्ड पर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा होता है या नहीं। आरती बोलीं कि जरूरत पड़ने पर कश्मीरा उन्हें डांट भी लगा देती हैं। शुरू में इस बात का बुरा लग जाता था लेकिन अब अंडरस्टैंडिंग बन चुकी है।

नहीं होता झगड़ा

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती अपनी जिंदगी के नए फेज में काफी खुश हैं। हाल ही में उनकी शादी हुई है। आरती अपने बिग बॉस के साथी पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। पारस ने उनसे पूछा कि क्या उनका कश्मीरा से झगड़ा होता है? इस पर आरती बोलीं, हमारा झगड़ा नहीं हaता। हमारे बीच सबसे अच्छी बात है कि हम मुंह पर बोल देते हैं। अगर उन्हें कुछ परेशान करता है तो कैश मुझे सीधे फोन करती हैं। अगर कोई यह कहकर हमारे बीच दिक्कत पैदा करता है कि 'आरती ने ऐसा कहा...' वह जवाब देती हैं, क्या आप फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं? आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?

शुरू में लगता था बुरा

अगर जरूरत होगी तो वह मुझे तुरंत फोन करके डांट देती हैं। अगर मैं अपसेट हूं तो वह सुनती हैं। अगर मुझे बुरा लगता है, वह उस मामले पर बात करती हैं। लेकिन कोई हमारा रिश्ता नहीं खऱाब कर सकता। मुझे यह बात समझने में कुछ वक्त लगा था। शुरुआत में मुझे बुरा लगता था लेकिन तब मुझे समझ आया कि कुछ लोग मुंह पर अच्छे बनते हैं पर आपके पीठ पीछे बुराई करते हैं। कैश कम से कम जो मुंह पर है वो सीधे बोल देती है। आरती ने बताया कि शादी के दौरान कश्मीरा दो-तीन बार रोई थीं। मैंने विदाई के वक्त भी उन्हें इमोशनल होते देखा।

ये भी पढ़ें: शिवांगी जोशी ने हिना खान के बारे में की बात, बोलीं- अगर मैंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नहीं किया होता तो आज मैं…

#     

trending

View More