क्या सना मकबूल को लेकर विशाल पांडे के मन में हैं कोई फीलिंग? लवकेश बोले- कोई चक्कर तो…

क्या सना मकबूल को लेकर विशाल पांडे के मन में हैं कोई फीलिंग? लवकेश बोले- कोई चक्कर तो…

4 months ago | 40 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश यादव की विशाल पांडे, सना मकबूल और शिवानी कुमारी के साथ अच्छी दोस्ती थी। चारों साथ में काफी मस्ती करते थे और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे। अब शो से बाहर आने के बाद लवकेश ने अपने व्लॉग में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने अरमान मलिक की जहां क्लास लगाई वहीं शो को लेकर भी कई खुलासे किए जिनको लेकर काफी समय से दर्शकों के मन में सवाल होते थे।

विशाल क्या करते हैं सना के लिए कुछ फील

लवकेश से पूछा गया कि हम विशाल की आंखों में सना के लिए फीलिंग्स देखते हैं? इस पर लवकेश बोलते हैं हममम...देखो इसका जवाब तो विशाल ही देगा। उससे पूछो क्या चक्कर। खैर वैसे हम चारों दोस्त हैं और कोई चक्कर तो होगा नहीं। बाकी यार विशाल से पूछो कहीं कोई चक्कर तो नहीं।

क्या बिग बॉस में मिलती है शराब

एक सवाल किया गया कि क्या शो में शराब मिलती है तो इस पर लवकेश ने कहा कि शराब क्या कुछ भी नशे की चीज नहीं मिलती। बस स्मोकिंग के लिए मिलती है सिग्रेट बाकी कुछ नहीं। अरे दारू मिलने लग गई तो सिर नहीं फोड़ देंगे लोग एक-दूसरे का पीने के बाद।

अरमान की लगाई क्लास

लवकेश आगे कहते हैं कि मैंने शो से बाहर आकर देखा कि अरमान मलिक ने सारा फुटेज हमारी चुगली करके ले लिया। वह बस पूरे सीजन तक एल्विश को लेकर बोलता रहा। उसके बस्की नहीं थी मेरे सामने बोलने की। चक्की वाले टास्क में मुझे उसकी सच्चाई पता चल गई कि वह मुझे बाहर देखना चाहता है। उसे पता था कि मैं सामने बोलूंगा तो वो कुछ-कुछ बोल देगा। मुझे दया आ रही है उस पर।

क्या बिग बॉस 18 में आएंगे नजर

बिग बॉस 18 में अभी तो नहीं जा रहा। लेकिन तुम बताओ तुम क्या चाहते हो। देखो मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताता हूं जब आप शो में 10-15 दिन रहते हो तो आपको शो जीतना ही होता है और नहीं होता ऐसा तो दिल में जख्म बन जाता है। अब मुझे ट्रॉफी चाहिए ही, चाहे बिग बॉस या किसी और चीज की।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने विनेश फोगाट के लिए पोस्ट की स्टोरी, लिखा- रो मत! तुम्हारे साथ…

#     

trending

View More