रणबीर कपूर की जासूसी करती हैं आलिया भट्ट? जिगरा एक्ट्रेस ने दिया जवाब
3 months ago | 26 Views
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 2 का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। शो में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर, जिगरा फिल्म के वेदांग रैना और वसन बाला पहुंचे। शो का पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा। आलिया की फिल्म जिगरा जल्द रिलीज होने जा रही है। वहीं, आलिया भट्ट स्पाई फिल्म अल्फा में भी नजर आएंगी। फिल्म पर बात करते हुए कपिल शर्मा ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या वो रणबीर कपूर की जासूसी करती हैं? आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब।
कपिल ने आलिया भट्ट से पूछा मजेदार सवाल
अल्फा आलिया की दूसरी ऐसी फिल्म होगी जिसमें वो एक जासूस का किरदार निभाएंगी। इससे पहले आलिया भट्ट राजी फिल्म में जासूस का किरदार निभा चुकी हैं। कपिल ने आलिया से मजाक में पूछा, "आलिया आपको क्या लगता है लड़कियां शादी से पहले अच्छी जासूसी करती हैं या शादी के बाद? चलिए मैं सीधे मुद्दे पर आता हूं। क्या आपने कभी रणबीर की जासूसी की है? "
आलिया भट्ट ने क्या दिया जवाब?
कपिल का सवाल सुनकर जिगरा एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया है। आलिया ने कहा- "उनकी जासूसी करने की कभी नौबत नहीं आई।" इसके बाद शो में कपिल शर्मा ने आलिया की मुलाकात रणबीर की 'एक्स ढफली' से करवाई। ढफली कोई और नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर थे। आलिया भट्ट को देखकर ढफली यानी सुनील ग्रोवर कहते हैं, ओह! ये हैं आलिया भट्ट।" इसपर आलिया तुरंत कहती हैं आलिया भट्ट कपूर।
कब रिलीज हुई थी राजी?
बता दें, आलिया भट्ट की फिल्म राजी साल 2018 में आई थी। आलिया भट्ट ने फिल्म में एक जासूस का किरदार निभाया था जो अपने देश की सेवा के लिए शादी करके पाकिस्तान जाती हैं और वहां से खबरें भारत को भेजती हैं। आलिया भट्ट की इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मेकर्स ने फिर लगाया सीजन 13 वाला गणित, ये खबर सुनकर झूम उठे बिग बॉस फैंस