क्या तैमूर की नैनी को करीना-सैफ देते हैं हर महीने 2.5 लाख रुपये सैलरी? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मुझे...
4 months ago | 56 Views
Taimur Famous Nanny Lalita D'Silva: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर अपने जन्म से ही सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं। महज छोटी सी उम्र में ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। तैमूर जहां जाते हैं पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की ओढ़ में लग जाते हैं। तैमूर के साथ उनकी नैनी ललिता डिसिल्वा भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुई हैं। तैमूर जहां जाते हैं उनकी नैनी ललिता हर वक्त उनके साथ साए की तरह नजर आती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर ललिता की फीस को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। दावे किए जाते हैं कि वो लाखों में सैलरी में लेती हैं। ऐसे में अब खुद ललिता डिसिल्वा ने पहली बार अपनी सैलरी का सच बताया है।
तैमूर की नैनी ने बताया अपनी सैलरी का सच
तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा ने पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान ललिता ने तैमूर और उनके भाई जेह को लेकर ढेर सारी बातें कीं। ललिता ने हर महीने मिलने वाली अपनी लाखों की सैलरी पर भी चुप्पी तोड़ी। ललिता से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थीं कि करीना और उनके पति सैफ अली खान ने नानी को करीब 2.5 लाख रुपये सैलरी के तौर पर दिए थे। ललिता ने कहा, '2.5 लाख रुपये? काश मैं इतनी सैलरी ले रही होती, मेरी इच्छा है। आपके मुंह में घी-शक्कर। ये सब महज अफवाहें हैं।'
क्या कहा था करीना कपूर ने
इसके बाद ललिता से जब पूछा गया कि क्या आपने इस बारे में करीना कपूर से बात की थी। इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया। ललिता ने बताया कि करीना ने उनसे कहा था, 'ये सब मजाक है, बहन। इसे गंभीरता से मत लो।' इसके बाद मैं समझ गई कि सब सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं। बता दें कि ललिता तैमूर के बाद जेह की भी देखभाल करती हैं। दोनों बच्चे ललिता के काफी करीब हैं।
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर को आलिया भट्ट संग शादी के बाद करना पड़ा अपनी लाइफ से समझौता, कहा- वो अपनी पर्सनैलिटी को... # KareenaKapoor # TaimurAliKhan