डिंपल कपाड़िया को कु्ष्ठ रोग की वजह से मिली थी बॉबी, बोलीं- राज कपूर उस सुंदर लड़की से मिलना चाहते थे...
4 months ago | 39 Views
डिंपल कपाड़िया ने जब बॉबी से डेब्यू किया तो उनकी उम्र 16 साल थी। कम लोग जानते हैं कि डिंपल उस वक्त वह कुष्ठ रोग से पीड़ित थीं। डिंपल ने बताया कि उस वक्त उनकी सारी इच्छाएं जादू की तरह पूरी हो जाती थीं। बॉबी के लिए राजकपूर ने पहले उन्हें रिजेक्ट किया और फिर दोबारा कॉल किया। इससे पहले डिंपल को भरोसा था कि वह चुनी जाएंगी।
डायरेक्टर ने कही थी भद्दी बात
डिंपल ने FICCI Flo Jaipur Chapter में बताया कि उनके पिता चुन्नाभाई कपाड़िया फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रभावशाली लोगों को जानते थे। इनमें एक फेमस डायरेक्टर भी थे जो कि फैमिली फ्रेंड थे। उन्होंने डिंपल के कुछ बहुत गंदा बोला था। वह बताती हैं, उस वक्त मुझे लैप्रोसी (कुष्ठ रोग) हुआ था। मैं 12 साल की थी। मेरी कोहनी पर दाग थे। तो यह आदमी मुझसे बोला, मैं तुम्हें स्कूल से निकलते हुए देखूंगा।
कुष्ठ रोग की वजह से हुआ फायदा
डिंपल ने बताया कि अपनी मेडिकल कंडीशन की वजह से ही वह राज कपूर से मिली थीं। डिंपल बोलीं, 'राज कपूर उस लड़की से मिलना चाहती थीं। उन्हें बताया गया था कि एक सुंदर सी लड़की है जिसे कुष्ठ रोग हुआ है। उस दिक्कत की वजह से बहुत सारे फायदे हुए और इस तरह मुझे बॉबी फिल्म मिली। वो मेरी जिंदगी का शानदार वक्त था। मैं जो भी चाहती, इच्छा करती वो हो जाता। यह जादुई था, एकदम जादुई।'
ऐसे पूरी हुई डिंपल की विश
डिंपल ने याद किया कि उन्होंने बॉबी के ऑडिशन के बारे में कैसे सुना था और राजकपूर ने पहले उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। वह बताती हैं, 'मुझे याद है कि मैं स्कूल में एक अखबार पढ़ रही थी। इसमें इश्तिहार था कि राज कपूर को बॉबी के लिए एक लड़की की तलाश है। मैंने अपनी दोस्त से कहा 'मैं बॉबी हूं'। मैं टेस्ट के लिए गई और रिजेक्ट हो गई क्योंकि उन्होंने कहा, तुम चिंटू से बहुत बड़ी दिखती हो। उन दिनों मैं किताब में लिखती थी। मैं राम राम राम वाली नोटबुक भरती थी। मुझे लगा कि ऐसा (रिजेक्ट) कैसे हो गया।' डिंपल ने बताया कि इसके बाद राजकपूर ने उनको फिर से कॉल किया और सब बदल गया।
ये भी पढ़ें: KKK 14: आसिम रियाज ने किसे दिखाई मिडिल फिंगर? रोहित शेट्टी से बहस के बाद लिखी यह पोस्ट
#