अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल की शादी नहीं करवाना चाहती थीं डिंपल कपाड़िया, अब कहा- भगवान का शुक्र है कि...

अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल की शादी नहीं करवाना चाहती थीं डिंपल कपाड़िया, अब कहा- भगवान का शुक्र है कि...

1 month ago | 23 Views

अक्षय कुमार का अपनी सास डिंपल कपाड़िया के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। डिंपल अपने बेटे की तरह प्यार करती हैं। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब डिंपल बेटी ट्विंकल की अक्षय के साथ शादी को लेकर श्योर नहीं थीं। लेकिन अब वह अक्षय की तारीफ करते नहीं थकती हैं। डिंपल का कहना है कि अच्छा हुआ ट्विंकल ने अक्षय से शादी की।

क्यों नहीं चाहती थीं डिंपल-अक्षय की शादी

डिंपल ने एफआईसीसीआई एफएलओ जयपुर के एक इवेंट में कहा कि पहले मैं ट्विंकल की अक्षय से शादी नहीं करवाना चाहती थी। लेकिन भगवान का शुक्र है कि ट्विंकल ने शादी की। अक्षय काफी अच्छे और शानदार इंसान हैं।

डिंपल ने आगे कहा, 'मैं उन्हें लोगों के साथ बात करते हुए देखती हूं। वह सबकी बातें ध्यान से सुनते हैं। किसी के साथ कार्ड्स खेलेंगे और कभी बास्टेकबॉल। वह आपसे बात करके आपको अच्छा महसूस करवा सकते हैं। इसके अलावा वह शरारती भी हैं।'

अक्षय का सरप्राइज

एक किस्सा शेयर करते हुए डिंपल ने कहा कि एक दिन अक्षय ने मुझे कहा कि दिल्ली जाना है हमें मिसेज सोनिया से मिलने। लेकिन वह अकेले नहीं जाना चाहते इसलिए मुझे साथ चलने को कहा। वह जब मुझे पिक करने आए तो कहा कि वह अपना वॉलेट घर भूल गए हैं। इसके बाद वह डिंपल को लेकर अपने घर ले आए। जैसे ही डिंपल घर गईं उन्हें पता चला कि अक्षय ने उनके 50वें बर्थडे की पार्टी रखी थी।

बता दें कि इससे पहले ट्वीक इंडिया को दिए इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था कि जब ट्विंकल ने बताया था कि वह अक्षय से शादी करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा था कि पहले दोनों 2 साल तक साथ रहो। उन्होंने कहा था कि शादी से पहले 2 साल लिव इन में रहो। अगर 2 साल साथ रह लिए तो फिर शादी कर लेना।

ये भी पढ़ें: amitabh bachchan, rekha और jaya को सिलसिला में कैसे एक साथ लाए थे यश चोपड़ा? दोनों हिरोइनों को दी थी बस एक हिदायत #     

trending

View More