हैदराबाद सरकार से नोटिस मिलने पर दिलजीत का क्रिप्टिक पोस्ट- आंधी रोके तो हम तूफान

हैदराबाद सरकार से नोटिस मिलने पर दिलजीत का क्रिप्टिक पोस्ट- आंधी रोके तो हम तूफान

1 month ago | 5 Views

सिंगर दिलजीत दोसांझ पहली बार हैदराबाद में परफॉर्म करने वाले हैं शुक्रवार नवंबर 15 को। हालांकि इस कॉन्सर्ट से पहले सिंगर को तेलंगाना सरकार से नोटिस आया कि वह कॉन्सर्ट में ऐसा कोई भी गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा दिया जाए। वैसे तो इस मामले पर दिलजीत या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन अब सिंगर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जो लग रहा है कि उन्होंने इस विवाद पर किया है।

क्या है दिलजीत का मैसेज

दरअसल, शुक्रवार को दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया जिसमें लिखा है, आंधी रोके तो हम तूफान...तूफान रोके तो हम आग का दरिया।

नोटिस में क्या है

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजा है कि दिलजीत हैदराबाद कॉन्सर्ट में कोई ऐसा गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब, हिंसा और ड्रग्स को प्रमोट नहीं किया जाएगा। इस नोटिस को वेल्फेयर ऑफ वुमन और चिल्ड्रन, डिसएबल्ड और सीनियर सिटीजन के डिपार्टमेंट द्वारा भेजा गया है।

नोटिस में यह दावा किया गया है कि दिलजीत के गानों ने दिल्ली वाले कॉन्सर्ट में ड्रग्स, शराब और हिसां को प्रमोट किया गया था। लेकिन हैदराबाद में ये सब नहीं होने देना चाहते। जिन गानों को रदार में लिया गया है वो है 5 तारा, केस और पटियाला पेग।

बता दें कि दिलजीत के इंडियन टूर की शुरुआत दिल्ली से हुई थी। अब हैदराबाद के बाद अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, मुंबई समेत कई शहर में होगा। आखिरी कॉन्सर्ट गुहाटी में होगा 29 दिसंबर को।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली के मानहानि केस पर आया सौतेली बेटी ईशा का जवाब, कहा- हम प्रोटेक्टेड हैं और...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# दिलजीत दोसांझ     # इंस्टाग्राम    

trending

View More