दिलजीत दोसांझ ने डॉ मनमोहन सिंह को याद कर जीता दिल, समर्पित कर दिया लाइव प्रोग्राम

दिलजीत दोसांझ ने डॉ मनमोहन सिंह को याद कर जीता दिल, समर्पित कर दिया लाइव प्रोग्राम

9 days ago | 5 Views

दिलजीत दोसांझ अपने लाइव शोज़ में अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उन्हें खास बना देता है। पिछले दिनों एक्टर-सिंगर ने लाइव परफॉरमेंस के दौरान दीपिका पादुकोण का ज़िक्र किया था और अब उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दिलजीत दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। अपनी लाइफ ऑडियंस के सामने उन्होंने जो कहा उसने सच में सबका दिल जीत लिया।

दिलजीत दोसांझ ने अपनी लाइव परफॉरमेंस के दौरान पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा ‘आज का प्रोग्राम देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डेडिकेट किया है। उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया। कभी भी पलटकर जवाब नहीं देते थे या असभ्य बातें नहीं करते थे, जो राजनीति जैसे पेशे में मुमकिन नहीं है।' दिलजीत ने पूर्व पीएम द्वारा की शायरी कही-'हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है।’ सिंगर ने आज की पीढ़ी को सीखने की सलाह दी।

बता दें, डॉ मनमोहन सिंह 92 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे। 26 दिसंबर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। पूर्व पीएम के निधन के बाद फिल्म, पॉलिटिक्स और खेल जगत से दिग्गजों ने उन्हें उनके शानदार काम के लिए याद किया।

ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने अपनी परफॉरमेंस के दौरान पूर्व पीएम को याद कर जो कहा उसकी तारीफ हो रही है। ये पहला मौका नहीं है जब दिलजीत ने सच में दिल जीत लिया हो। इससे पहले सिंगर ने पाकिस्तानी सिंगर हानिया आमिर के लिए भी गाना गाया था। हाल में बेंगलुरु में हुए उनके कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थीं जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

ये भी पढ़ें: पायल रोहतगी ने संग्राम के साथ लड़ाई के बाद शेयर किया नया वीडियो, अतुल सुभाष का किया ज़िक्र

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दिलजीतदोसांझ     # मनमोहनसिंह     # दीपिकापादुकोण    

trending

View More