दिलजीत दोसांझ ने फैन को गिफ्ट में दिए जूते, पता चला पाकिस्तान से है तो बोले…
2 months ago | 5 Views
दिलजीत दोसांझ इस वक्त यूरोप टूर पर हैं और फैन्स का दिल जीत रहे हैं। अब उन्होंने मैनचेस्टर कॉन्सर्ट के दौरान अपनी एक पाकिस्तानी प्रशंसक को जूते गिफ्ट किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान के लोगों को एक मैसेज भी दिया, जिसकी तारीफ हो रही है। ये जूते उन्होंने एक फीमेल फैन को दिए। उन्होंने कहा कि भारत हो या पाकिस्तान उनके लिए दोनों बराबर हैं। दिलजीत का ये वीडियो वायरल ह रहा है।
एक हैं भारत-पाकिस्तान
वीडियो में दिलजीत जूते गिफ्ट करते वक्त लड़की से पूछते हैं, आप कहां से हैं? लड़की जवाब देती है, 'पाकिस्तान'। फिर दिलजीत बोलते हैं, 'जोरदार तालियां। देखो हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हमारे लिए तो एक ही हैं। पंजाबियों के दिल में तो सबके लिए प्यार है। ये सरहदें तो पॉलिटीशियंस ने बनाई हैं। पंजाबी बोलने वाले या पंजाबी मां बोली को प्यार करने वाले चाहे वो इधर रहते हों या उधर रहते हों, मेरे लिए सारे अपने हैं। जो मेरे देश इंडिया से आए हैं, उनका भी स्वागत और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत।'
छुए मां-बहन के पैर
दिलजीत के हर डायलॉग पर दर्शकों का शोर सुनाई दे रहा है। मैनचेस्टर टूर में दिलजीत की मां और बहन भी मौजूद थीं। दिलजीत ने उनका परिचय करवाया तो उनकी मां इमोशनल हो गईं। दिलजीत भीड़ में अपनी मां और बहन के पैर छूते हैं। जब बताते हैं कि उनका परिवार वहां मौजूद है तो भीड़ चीयर करती है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की बहन ने उनपर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई एफआईआर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !