दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाया, गाया लवर गाना

दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाया, गाया लवर गाना

2 months ago | 5 Views

दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक टूर चल रहा है और इस टूर से उनके कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। अब दिलजीत का हाल ही में लंदन में कॉन्सर्ट था जिसका वीडियो वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें सिंगर के साथ पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिख रही हैं। इतना ही नहीं दिलजीत, हानिया को स्टेज पर भई बुलाते हैं और उन्हें सुपरस्टार भी कहते हैं।

दिलजीत की हानिया के साथ मस्ती

वीडियो में आप देखेंगे कि दिलजीत, हानिया को स्टेज पर बुलाते हैं। हानिया शरमाती हैं और मना करती हैं, लेकिन दिलजीत उन्हें बार-बार बुलाते हैं। फैंस भी हूटिंग करने लगते हैं। इसके बाद हानिया स्टेज पर जाती हैं और दिलजीत अपना पॉपुलर गाना लवर गाते हैं। इस दौरान दिलजीत काफी एंजॉय करते हैं। वह हानिया के कंधे पर हाथ भी रखते हैं और फिर गाते हैं। परफॉर्म करने के बाद फिर वह हानिया को माइक देते हैं।

हानिया को कहा सुपरस्टार

हानिया कहती हैं कि थैंक्यू, शुक्रिया बहुत आपका, हम सबको एंटरटेन करने के लिए। वहीं दिलजीत, हानिया को सुपरस्टार भी कहते हैं।

बादशाह भी आए थे

वैसे बता दें कि हानिया के बादशाह के साथ कई वीडियोज वायरल होते हैं। दोनों को कई बार दुबई और लंदन में साथ में पार्टी करते देखा है और दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत के लंदन वाले कॉन्सर्ट में बादशाह भी आए थे। उन्होंने दिलजीत के लिए पोस्ट लिखा था, तेरे नूर में रोशन हुए जा रहे हैं दिलजीत दोसांझ। ये दिन भी दिखाना था उसने, हमेशा याद रखना कि मैं आपका नंबर 1 फैन हूं पाजी।

दिलजीत के बारे में बता दें कि उनका अब अक्टूबर 26 से दिल लुमिनाती टूट शुरू होगा दिल्ली से। यह 10 शहर का टूर होगा जो 29 दिसंबर गुवाहाटी में खत्म होगा।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो को बताया बकवास, एफआईआर के राइटर बोले- अपनी टीम के बिना कुछ नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More