दिलबर और कमरिया गाने के लिए नहीं मिले पैसे, नोरा फतेही बोलीं- खाने तक के लिए…

दिलबर और कमरिया गाने के लिए नहीं मिले पैसे, नोरा फतेही बोलीं- खाने तक के लिए…

1 month ago | 5 Views

नोरा फतेही ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हिट आइटम सॉन्ग्स दिए हैं। उन्हें सबसे पहले पॉपुलैरिटी गाने दिलबर से मिली थी जो साल 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते का था। यह गाना सुपरहिट थी और इसके बिलियन व्यूज थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इसके लिए पैसे नहीं मिले थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें इस गाने का ऑफर हुआ था तब वह बैग पैक करके भारत छोड़ने वाली थीं।

दिलबर-कमरिया गाने के नहीं मिले पैसे

नोरा ने राजीव मसंद के इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने वैसे पहले स्त्री का पॉपुलर गाना कमरिया शूट किया था और उसके बाद दिलबर। उन्होंने 2 बड़े गानों में परफॉर्म तो किया, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे नहीं मिले। नोरा बोलीं, 'जब मैं इन दोनों गाने के क्रिएटर्स से मिली जिसके लिए मुझे कभी पैसे नहीं मिले। मैंने उन्हें फ्री में किया और मैंने इसलिए फ्री में किया क्योंकि मुझे लगा अभी वक्त नहीं है मेरे लिए पैसे कमाने का। फिलहाल समय था खुद को प्रूव करने का और नाम बनाने का।'

नोरा ने बताया कि उन्होंने सत्यमेव जयते और स्त्री देखी और इन फिल्मों का हिस्सा होना ही मेरे लिए बड़ी बात थी। मैं पैसे के बारे में नहीं सोच रही थी जबकि तब मुझे पैसे की जरूरत भी थौी।

पैसे की थी जरूरत

नोरा ने कहा, 'जब मैं फिल्ममेकर्स के साथ बैठी तो मैंने कहा कि देखो हम इसे आइटम सॉन्ग बना सकते हैं और बस इसमें हम हॉट और सेक्सी दिखा सकते हैं या फिर हम गेम चेंज करें और इसे विजुअली और अच्छा बनाएं। एक डांस ओरिएंटेड गाना जिसे सब फैमिली के साथ देख सकते हैं।'

नोरा ने बताया कि जब उन्हें ब्लाउज दिया गया तो वो बहुत छोटा था। मैंने कहा मैं इसे नहीं पहन सकती। मैंने कहा कि भले ही ये सेक्सी सॉन्ग है, लेकिन मैं वल्गर नहीं दिख सकती। इसके बाद उन्होंने मुझे नया ब्लाउज दिया जिसमें मैं कम्फर्टेबल थी। कई लोगों को वो भी बहुत ओवर सेक्सी लगा होगा, लेकिन मेरे लिए वो सही था। मैं उसमें कम्फर्टेबल थी।

नोरा ने यह भी बताया कि जब वह इन गानों की शूटिंग कर रही थीं तब उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे और वह काफी पतली हो गई थीं।

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे की होती है पिता चंकी से लड़ाई, कहा- मैं चाहता हूं वो स्टारडम पर फोकस करे, लेकिन वह तो...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More