गोविंदा के कपिल के शो में आने के बाद क्या हो गया सब ठीक? कृष्णा बोले- मुझे लगता है मामी अब...
1 month ago | 5 Views
कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा के बीच जो अनबन चल रही थी वो अब दूर हो गई है। हाल ही में गोविंदा, कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए और इस दौरान कृष्णा के साथ वह मस्ती भी करते दिखे। शो का लेटेस्ट प्रोमो देखकर दर्शक अब इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं अब कृष्णा ने बताया कि मामा के साथ सब ठीक होने के बाद कैसा लग रहा है। इसके अलावा उन्होंने मामी सुनीता को लेकर भी बात की।
वनवास हुआ खत्म
कृष्णा ने कहा, 'मैंने स्टेज पर भी बोला कि मेरा 7 साल का वनवास खत्म हो गया। हम अब साथ हैं और हमने डांस किया और साथ में बहुत मजा आया।'
मामी सुनीता को लेकर बोले
जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या मामी सुनीता के साथ सब सही है तो उन्होंने कहा कि वह गोविंदा के घर कई बार गए हैं। हालांकि मामी तब नहीं थीं, लेकिन वह बेटी टीना से मिले। रीयूनियन काफी नॉर्मल था और ऐसा लगा नहीं कि लंबे समय बाद मिल रहे हैं।
गोविंदा के शो में आने पर मामी का रिएक्शन
इसके बाद जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या गोविंदा के आने से मामी सुनीता को कोई दिक्कत नहीं है तो उन्होंने कहा कि मामी अगर ज्यादा नाराज होती तो मामा को नहीं आने देती क्योंकि वह ही गोविंदा के वर्क कमिटमेंट्स देखती हैं। कृष्णा ने कहा, जब मामा आए हमें काफी मजा आया। मुझे लगता है मामी 50 प्रतिशत ठीक होंगी। मैंने शो में भी उनसे माफी मांगी जब मामा ने कहा कि मुझे नहीं मामी को सॉरी बोलो।
बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच विवाद तब हुआ जब कश्मीरा ने एक पोस्ट किया कि लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। सुनीता को लगा कि उनका ये पोस्ट गोविंदा के लिए है। इसके बाद फिर दोनों तरफ से बयानबाजी हुई और विवाद बढ़ गया। हालांकि सालों बाद फिर इस साल अप्रैल में आरती की शादी में जब गोविंदा आए तब पता चला कि शायद अब कड़वाहट कम हो गई है।
ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने लहराया भगवा ध्वज; धीरेंद्र शास्त्री के साथ पदयात्रा में शामिल, बागेश्वर बाबा पर कह दी बड़ी बात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गोविंदा # बॉलीवुड