क्या सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर से कहा 'अबे चल'? इस वायरल वीडियो पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
3 months ago | 29 Views
सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह अपने पति जहीर इकबाल के साथ डिनर के बाद रेस्त्रां से बाहर आती नजर आ रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा आगे अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती हैं और उनके पति पीछे लोगों से मिलते हुए आ रहे हैं। एक्ट्रेस पापाराजी को देखकर उनकी तरफ वेव करती हैं और फिर जब फोटोग्राफर्स उनसे एक मिनट रुकने को कहते हैं तो वह हटने का इशारा करते हुए कहती हैं- अरे मेरे को घर जाने दे यार। एक्ट्रेस जाकर गाड़ी में बैठ जाती हैं।
वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
इसके बाद जहीर इकबाल भी जाकर उसी गाड़ी में सवार हो जाते हैं। गाड़ी में बैठने से पहले जहीर इकबाल भी पापाराजी को ग्रीट करते हैं और इसके बाद गाड़ी के बाहर से वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच बातचीत हो रही है और लिपसिंक देखकर कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि उन्होंने जहीर इकबाल से कहा- अबे चल। इसके अलावा भी सोनाक्षी के पापाराजी के साथ बर्ताव की वजह से बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
फैंस को नहीं भाया सोना का बर्ताव
जहां एक तरफ फैंस एक्ट्रेस को सपोर्ट करने वाले उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हेटर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सोनाक्षी ने अबे चल नहीं बोला है। तो वहीं दूसरे ने लिखा- सोना खान। एक फॉलोअर ने लिखा- क्या उसने जहीर से अबे चल बोला? तो वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कलयुग की सुर्पनखा। इसी तरह कई हेटर्स ने इस वीडियो पर घटिया कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है- तमीज नहीं है इसे बिलकुल।
सोनाक्षी सिन्हा की इकबाल से शादी
किसी ने सोनाक्षी सिन्हा को छपरी लिखा है तो किसी ने उन्हें 'नशेड़ीवुड की क्वीन' ही कह डाला। इसी तरह के ढेरों कमेंट वीडियो पर आए हैं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ पिछले दिनों शादी कर ली थी। एक्ट्रेस का जहीर के साथ रिश्ता काफी पुराना है, लेकिन उनकी शादी को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा के घर का नाम रामायण है और उनके पापा और ज्यादातर पारिवारिक सदस्यों के नाम रामायण के किरदारों के नाम पर हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कुंडली भाग्य फेम धीरज की बिग बॉस में एंट्री पक्की? फाइनल स्टेज में है मेकर्स के साथ बातचीत!
#