Bigg Boss में कैमरे के सामने रणवीर शौरी ने किया था गंदा काम? एक्टर ने कहा- तेरी याद आ रही थी इसलिए मैंने...
5 months ago | 45 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है। इसके कंटेस्टेंट अब अपने-अपने काम और लाइफ में बिजी हो गए हैं। इसके साथ की कई कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो अभी भी इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच रणवीर शौरी अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए हैं। इस इंटरव्यू में रणवीर ने बिग बॉस के दौरान उनके वायरल क्लिप पर बात की। उन्होंने बताया कि जब मैं बाहर आया तो पता चला कि मेरे बारे में क्या-क्या बात हो रही थी।
इंटरव्यू में क्या बोले रणवीर शौरी
रणवीर शौरी ने हाल ही में एबीपी लाइव को अपना एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने शो को लेकर और कंटेस्टेंट को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने अपने वायरल वीडियो की सच्चाई भी बताई। इंटरव्यू में जब रणवीर से पूछा गया, 'बाहर आने के बाद आपने अपने लिए रिएक्शन्स देखे? जो कुछ चल रहा था, लोग जो शो देख रहे थे वो बाहर क्या कह रहे थे आपको लेकर?' इस पर रणवीर ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, 'बहुत-बहुत बेकार बातें लिखीं थीं। किसी एक ने तो ये तक डाला हुआ था पता है क्या, वो रात को सोते हैं ना तो चादर ऐसे करके मैं ओढ़ा था और अंदर हाथों को हिलाया। तेरी याद आ रही थी इसलिए मैंने...'।
टॉप 5 में बनाई थी जगह
रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी 3 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जाते थे। लोगों को उम्मीद थी कि रणवीर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। लेकिन वो टॉप 3 में आकर ही बाहर हो गए। शो की विनर सना मकबूल बनीं और फर्स्ट रनर अप नेजी। सना ने विनर की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की। रणवीर ने कई बार ये कहा कि वो सना को विनर के लिए डिजर्विंग कंटेस्टेंट नहीं मानते हैं। शो में भी उनके बीच काफी झगड़ा देखने को मिला और शो के बाहर भी ऐसा ही देखा जा रहा है। वो एक-दूसरे पर कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।