अब्दू की सगाई टूटने के बाद क्या निमृत ने की कॉल करने की कोशिश? बोलीं- मेरा मन किया कि उसको…

अब्दू की सगाई टूटने के बाद क्या निमृत ने की कॉल करने की कोशिश? बोलीं- मेरा मन किया कि उसको…

2 months ago | 26 Views

अब्दू रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 में अच्छे दोस्त रह चुके हैं। अब्दू निमृत को काफी पसंद भी करते थे। हाल ही में अब्दू की सगाई टूटने की खबर आई है। अब निमृत ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। निमृत ने कहा कि उनका और अब्दू का बिग बॉस में नाम जोड़ा जा रहा था जो कि बहुत वाहियात है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मौके थे जब उनका मन किया कि अब्दू से बात करें लेकिन अब्दू के आसपास कुछ लोग थे जिनकी वजह से उन्होंने खुद को रोक लिया।

बिग बॉस में खराब हुई दोस्ती

निमृत अहलूवालिया के साथ बिग बॉस में शिव ठाकरे, अब्दू की अच्छी दोस्ती थी। बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान निमृत ने अब्दू से दोस्ती और उन दोनों के रिश्ते पर जो बातें बनाई जा रही थीं, उस पर बात की। निमृत बोलीं, 'मेरे लिए यह बहुत ही बेतुका था। मेरा एक भाई है जो कि चार साल छोटा है... इस एज गैप को एक तरफ रख दीजिए। मैं वाकई में उसकी (अब्दू) की केयर करती थी क्योंकि उस घर में वह सच्चे मन से मेरी बातें सुनता था। उस नैरेटिव की वजह से मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हमारी दोस्ती भी प्रभावित हो गई। किसी साफ और मासूम चीज को आपकी नजर ने ही खराब कर दिया।'

मैंने नहीं किया था प्लान

निमृत आगे बोलीं, 'मेरे बर्थडे पर भी जो एपिसोड हुआ, माफ कीजिएगा लेकिन मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो उसकी पीठ पर लिखूं। बर्थडे सरप्राइज मैंने प्लान नहीं किया था। मैं तो रिसीविंग एंड पर थी। अगर लोगों को इतनी प्रॉब्लम थी कि ये सही हनीं है तो करने क्यों दिया पहले?' बता दें कि अब्दू के साथ साजिद खान लोगों ने प्रैंक किया था और उनकी पीठ पर अपशब्द लिख दिए थे। इससे अब्दू नाराज हो गए थे।

नहीं की बात

अब्दू की सगाई टूटने पर क्या निमृत अब्दू को कॉल करने में झिझक रही हैं? इस पर निमृत बोलीं, 'बिल्कुल। कई ऐसे मौके थे जहां मेरा मन किया कि चलो उससे बात करती हूं लेकिन फिर लगा कि उसे नहीं पर उसके आसपास के लोगों को यह गलत लग सकता है। ऐसा होता है। मैं इससे इनकार नहीं करती।'

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी के लिए पंजाबी से साउथ इंडियन बन गए थे बोनी, जाह्नवी बोलीं- मां नॉर्थ इंडियन की तरह लड़ती थी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More