बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे एजाज खान क्या बदलना चाहते थे पवित्रा पुनिया का धर्म? एक्ट्रेस ने बताया पूरा सच
1 day ago | 5 Views
पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिलेशन शो बिग बॉस में शुरू हुआ था। दोनों बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे थे। काफी साल साथ रहने के बाद दोनों का इस साल ही ब्रेकअप हुआ है। अब तक दोनों एक्टर्स ने इस पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब एक्ट्रेस से हाल ही में पूछा गया कि क्या धर्म की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई तो जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।
मर्द दबाता है तो छोड़ो उसे
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में पवित्रा ने बिना एजाज का नाम लिए उन्हें नार्सिसिस्ट कहा। एक्ट्रेस ने कहा, 'अब ये बात मैं बहुत औरतों को बोलती हूं। औरत हमेशा सबिमिसिव अच्छी लगती है, इसमें कोई शक नहीं। औरत फ्रेजाइल अच्छी लगती है, लेकिन जब औरत ऐसे ही बैठी है तब आप उसे पूछा करोगे न? आपसे वो जेंटली बात कर रही है न? मैं हर महिला को यह कहना चाहूंगी कि अगर मर्द दबाता ही जा रहा है तो वह नार्सिस्ट है। मत रहो। हम दोनों का ऐसा हो गया था कि एक टाइम पर आकर ट्राय किया पर नहीं हुआ। बहुत ज्यादा मर्दानगी और बहुत ज्यादा फेमिनिटी साइड ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था इस रिलेशनशिप में।'
क्या धर्म की वजह से हुआ ब्रेकअप?
पवित्रा से पूछा गया कि क्या दोनों के अलग-अलग धर्म की वजह से उनके रिश्ते में दरार आई तो एक्ट्रेस ने कहा, 'नहीं मेरा परिवार काफी सपोर्टिव रहा। उन्हें पता है कि इंडस्ट्री में कास्ट और धर्म को लेकर दिक्कत नहीं है। पवित्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने एजाज को पहले ही बोल दिया था कि वह अपना धर्म कन्वर्ट नहीं करेंगी। एक्ट्रेस बोलीं कि अगर कोई अपने धर्म को लेकर लॉयल नहीं है तो वह आपको लेकर कैसे होगा।'
ये भी पढ़ें: फैमिली इवेंट में नीतू ने किया आलिया को इग्नोर? मां-मां बोलती दिखीं एक्ट्रेस, लेकिन सास ने…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पवित्रा पुनिया # एजाज खान