विनेश फोगाट के लिए धर्मेंद्र ने लिखा इमोशनल पोस्ट, लोग बोले- हेमा मालिनी को सीखना चाहिए श्रेय कैसे देते हैं
4 months ago | 26 Views
विनेश फोगाट के ओलिम्पिक्स में अयोग्य घोषित होने से भारत के लोग दुखी हैं। सोशल मीडिया पर कई सिलेब्स के भी रिएक्शंस दिख रहे हैं। लेटेस्ट पोस्ट बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का है। उन्होंने रेसलर विनेश के लिए प्यारा मैसेज लिखा है। लोग इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से सीखना चाहिए। बता दें कि हेमा मालिनी ने विनेश के डिसक्वॉलिफाई होने पर बयान दिया था कि उन्हें वजन कम करना चाहिए। इस पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
धर्मेंद्र ने दी सांत्वना
धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा है, प्यारी बेटी विनेश, खबर सुनकर हम बहुत दुखी हैं। तुम इस मिट्टी की एक बहादुर और एडवेंचरस बच्ची हो। हम तुम्हें प्यार करते हैं और तुम्हारे स्वास्थ्य और खुशी की प्रार्थना करते हैं। अपने परिवार और जो लोग प्यार करते हैं उनके लिए खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो।
लोगों ने किए ये कमेंट्स
इस पर एक कमेंट है, आपकी वाइफ को आपसे सीखना चाहिए कि एक खिलाड़ी को श्रेय कैसे दिया जाता है। एक ने लिखा है, प्लीज अपनी पत्नी श्रीमती हेमा मालिनी से बात कीजिए कि पार्लियामेंट में वह उनके बारे में क्या बोल रही थीं। एक ने लिखा है, सर हम आपके पूरे परिवार को चाहते हैं लेकिन आपकी पत्नी ने जो बयान दिया है वो दुखदायी है।
क्या बोली थीं हेमा
बता दें कि जब विनेश के ओलिम्पिक्स ना खेल पाने की खबर आई ही थी तो रिपोर्ट्स ने हेमा मालिनी से रिएक्शन मांगा था। उन्होंने कहा था कि सबके सीखना चाहिए कि 100 ग्राम वजन की कितनी अहमियत है।
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य की हो गई शोभिता धुलिपाला से सगाई, नागार्जुन ने किया खास अंदाज में बहू का स्वागत
#