पहली पत्नी प्रकाश और बेटे सनी के साथ वेकेशन पर धर्मेंद्र, एक्टर ने शेयर किए मां-पापा के साथ स्पेशल मोमेंट्स
3 months ago | 28 Views
सनी देओल जो सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें कम शेयर करते हैं। अब उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ अपने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं। इस वीडियो में सनी की पापा और मां के साथ मस्ती दिख रही है। सनी वीडियो में बोलते दिख रहे हैं कि काफी अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया के टॉप पर हूं।
क्या है वीडियो में
दरअसल, सनी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पहाड़ों में एंजॉय कर रहे हैं। कभी वह बर्फ में मां के साथ मस्ती कर रहे हैं। उनकी मां उन पर बर्फ फेंक रही हैं। कभी वह खुद अकेले बर्फ में जलेबी खा रहे हैं। तो कभी वह पापा धर्मेंद्र के साथ बड़े गिलास में कुछ पी रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।
सनी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘मेरा मोटिवेशन...मदर नेचर के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करो।’ सनी के इस वीडियो पर भाई बॉबी ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। बाकी यूजर्स ने भी इस पर खूब प्यार दिया है।
प्रोफेशनल लाइफ
सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2023 में नजर आए थे। अमीषा पटेल और सनी की यह फिल्म पिछले साल की सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई की थी। अब वह लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।
इसके अलावा सनी फिल्म बॉर्डर 2 में भी दिखेंगे जिसमें दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी होंगे। सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का यह सीक्वल होगा।
ये भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी सुनीता ने नहीं किया कृष्णा-कश्मीरा को माफ, कहा- कोई गलत करता है तो सब रिश्ते खत्म कर देती हूं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !