वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र को मीडिया पर आया गुस्सा, जाते-जाते युवाओं दे गए यह नसीहत

वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र को मीडिया पर आया गुस्सा, जाते-जाते युवाओं दे गए यह नसीहत

4 months ago | 30 Views

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र भी हिंदी सिनेमा के तमाम सितारों की तरह 20 मई को वोट डालने पहुंचे। गर्मी में सिर पर ब्लैक कलर का हैट और शर्ट पैंट पहनकर पोलिंग बूथ पहुंचे धर्मेंद्र को देखकर मीडिया का उमड़ना तो स्वाभाविक था। भीड़-भाड़ और इतने सारे कैमरों के बीच धर्मेंद्र का पारा चढ़ गया और धरम पाजी ने वहीं पर मीडिया को डांट दिया। उन्होंने जाने से पहले कैमरा को अपनी उंगली पर वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाया और युवाओं को वोटिंग के बारे में मैसेज भी दिया।

मीडिया के सामने चढ़ गया था पारा

धर्मेंद्र अपने कुछ असिस्टेंट्स के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे थे। इन लोगों ने धरम पाजी को पोलिंग बूथ के भीतर जाने और बाकी चीजों के लिए गाइड किया। जहां एक तरफ धर्मेंद्र सभी को एक अच्छा नागरिक बनने की सलाह दे रहे थे, वहीं मीडिया की खींचतान में उन्होंने खुद ही आपा खो दिया। धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया। वीडियो में उन्हें मीडिया पर नाराज होते देखा जा सकता है। बाद में उन्होंने युवाओं को मैसेज देते हुए कहा, “अच्छे शहरी बनो, देश भक्त बनो, मां-बाप से प्यार करो... आपको मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हो।”

बीकानेर से एमपी रह चुके हैं धर्मेंद्र

मालूम हो कि धर्मेंद्र साल 2004 से लेकर 2009 तक राजस्थान के बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के MP रह चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इसमें धर्मेंद्र की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में भी अहम किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें: घर किराए पर दे कर महीने के लाखों कमाते हैं ये सेलेब्स, सलमान खान से ज्यादा किराया वसूलते हैं सैफ अली खान

trending

View More