अकाल के लिए धर्मा प्रोडक्शंस और गिप्पी ग्रेवाल ने हाथ मिलाया

अकाल के लिए धर्मा प्रोडक्शंस और गिप्पी ग्रेवाल ने हाथ मिलाया

10 days ago | 5 Views

करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा पैन इंडिया फिल्मों को प्रोड्यूस करने की ओर ध्यान दे रहा है। यही वजह है कि साउथ की 'बाहुबली' और 'देवरा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रस्तुत करने के बाद अब करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन एक पंजाबी फिल्म को प्रस्तुत करने जा रहा है। जिसके लिए करण जौहर और उनके धर्मा प्रोडक्शन ने दिग्गज पंजाबी अभिनेता, गायक और निर्माता गिप्पी ग्रेवाल से हाथ मिलाया है। धर्मा प्रोडक्शन गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म ‘अकाल’ को प्रजेंट करेगा। 

अकाल’ के जरिए धर्मा प्रोडक्शन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एंट्री कर रहा है। ये धर्मा की पहली पंजाबी फिल्म है, जो हिंदी में रिलीज होने वाली भी पहली पंजाबी फिल्म है। इस बात की जानकारी देते हुए करण जौहर ने कहा, “अकाल के जरिए गिप्पी ग्रेवाल और हम्बल मोशन पिक्चर्स के साथ सहयोग करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह फिल्म पंजाब के इंतिहास और संस्कृति का मजबूती से प्रतिनिधित्व करती है। हम इस महत्वपूर्ण कहानी को पंजाबी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में पूरे भारत में भारी संख्या में दर्शकों तक पहुंचाने के लिए साथ आए हैं। हमें इस कहानी की ताकत और लोगों के इसके साथ जुड़ने व इसे पसंद करने पर पूरा भरोसा है।”

Karan Johar's Dharma Productions Teams Up With Gippy Grewal For Historical  Epic Akaal | Bollywood Bubble

धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग से हम्बल मोशन पिक्चर्स एफज्को के गिप्पी ग्रेवाल और रवनीत कौर ग्रेवाल द्वारा निर्मित ‘अकाल’ ऐतिहासिक कहानी है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जिसमें सिख योद्धाओं के साहस व शौर्य की कहानियों को दिखाया गया है। गिप्पी ग्रेवाल द्वारा लिखित और निर्देशित 'अकाल' 10 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर रिलीज होगी। 

फिल्म में निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल, जग्गी सिंह, आशीष दुग्गल, भाना ला, हरिंदर भुल्लर और जरनैल सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।


Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# करणजौहर     # निमरतखैरा     # अकाल    

trending

View More