
युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच आया धनश्री का पहला रिएक्शन, कहा- मेरे कैरेक्टर को...
2 months ago | 5 Views
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में काफी समय से दरार की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है दोनों तलाक लेने वाले हैं। वहीं धनश्री का नाम एक कोरियोग्राफर के साथ भी जोड़ा गया। धनश्री अब तक सब बातों पर चुप थीं और उन्होंने किसी बात पर रिएक्ट नहीं किया था। लेकिन अब धनश्री ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी सच्चाई उनकी ताकत है।
क्या बोलीं धनश्री
धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिस चीज से बुरा लगा है वो है फालतू की बातें, बिना फैक्ट्स चेक किए जो मेरे करैक्टर के बारे में गलत बोला जा रहा है और हेट दिया जा रहा है। मैंने कई साल हार्ड वर्क करके अपना नाम और इज्जत बनाई है। मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना वो मेरी ताकत है।'
सच्चाई हमेशा खड़ी रहती है
उन्होंने आगे लिखा, 'नेगेटिविटी आसानी से ऑनलाइन फैल जाती है, लेकिन ताकत और हिम्मत चाहिए होती है दूसरों को उठाने में। मैंने अपनी सच्चाई पर फोकस करने का सोचा है। सच्चाई बिना किसी जस्टिफिकेशन के खड़ी रहती है। ओम नमः शिवाय।'
बता दें कि इससे पहले धनश्री के साथ नाम जोड़ने पर कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, दुनिया बहुत फ्री है स्टोरीज बनाने के लिए, कमेंट करने के लिए और डीएम करने के लिए वो भी उस टॉपिक पर जो आप देख रहे हो। बड़े हो जाओ यार।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# धनश्री # युजवेंद्र चहल