देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया अब क्यों नहीं जातीं लाल बागचा गणपति, बोलीं- बीते साल कुछ ऐसा हुआ…
3 months ago | 23 Views
मुंबई के लाल बागचा राजा गणपति दर्शन के वक्त आपाधापी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग वहां आम लोगों से हो रही अभद्रता के भी आरोप लगा रहे हैं। इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इससे जुड़ा ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि वह कई साल से वहां जा रही हैं लेकिन बीते साल कुछ ऐसा हुआ कि उनका मन हट गया। उन्होंने लिखा है कि वहां के गणपति सिर्फ सिलेब्स के भगवान बन कर रह गए हैं।
मैं भाग्यशाली हूं
देवोलीना ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं लालबाग करीब 10-11 साल से जा रही हूं। पिछले साल कुछ ऐसा हुआ कि मेरा मन नहीं किया वहां जाने का। मुझे पता है कि मैं इतनी प्रिविलेज्ड हूं कि वहां जाकर लालबागचा राजा का आशीर्वाद ले सकूं। इस बात के लिए मैं खुद को भाग्यशाली भी समझती हूं। लेकिन फिर दूसरे भक्तों के साथ जैसा बर्ताव किया जाता है उससे मुझे परेशानी होती है।
सबको मिले सम्मान
देवोलीना आगे लिखती हैं, ईमानदारी से कहूं तो वे लोग भक्तों जिनमें वृद्ध महिला/पुरुष, प्रेग्नेंट लेडीज, छोटे बच्चे शामिल हैं, उनके साथ जिस तरह से बर्ताव करते हैं उससे मुझे घृणा हो गई। बप्पा सबके हैं, सबको उतनी ही इज्जत और सम्मान मिलना चाहिए। बप्पा सिलेब्रिटी बप्पा बनके रह गए हैं वहां इन लोगों की वजह से। साथ ही लालबागचा राजा से मेरा जो कनेक्शन मैं महसूस करती हूं वो हमेशा रहेगा लेकिन...दिल टूटने वाला इमोजी।'
सिमरन बुधरूप ने भी किया पोस्ट
हाल ही में कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने भी लाल बाग पंडाल के बाउंसर्स पर बदसुलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो भी शेयर किया है। सिमरन ने यह भी लिखा है कि वे लोग उनका भी फोन छीन रहे थे लेकिन ये पता चला कि वह एक्ट्रेस हैं तो पीछे हट गए।
ये भी पढ़ें: धर्म बन गया था सिरदर्द, उर्फी की बहनें बोलीं- पिता काट देते थे कपड़े, खाने पर थी रोक