देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया प्रेग्नेंसी के दौरान शूट में आती हैं क्या दिक्कतें, बोलीं- सीढ़ियां चढ़ते वक्त…
2 months ago | 5 Views
देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं। यह खुशखबरी उन्होंने अगस्त में अपने पति शहनवाज के साथ सोशल मीडिया पर दी थी। देवो एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि इसे वह छठी मैया का आशीर्वाद मानती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान वह शो छठी मैया की बिटिया की शूटिंग भी कर रही हैं। अब उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने काम करने के अनुभव पर बात की है। बताया कि सेट पर काफी सावधान रहना पड़ता है।
लेनी पड़ती है मदद
देवोलीना ने प्रेग्नेंसी में भी काम किया। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना ने बताया, 'जबकि मैं प्रेग्नेंट हूं, मैंने शूटिंग करना जारी रखा ताकि मेरे दर्शक मुझे स्क्रीन पर देख सकें और मैं उन्हें एंटरटेन करना जारी रख सकूं। हालांकि मुझे सेट्स पर बहुत ध्यान रखना पड़ता है खासकर जब सीढ़ियां चढ़ती हूं। काम के वक्त मुझे अक्सर मदद की जरूरत पड़ जाती है, अपना ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।'
छठी मैया जैसा होता है फील
शो में देवोलीना को भारी कॉस्ट्यूम और जूलरी पहननी पड़ती है। देवो बोलीं कि उन्हें छठी मैया जैसा फील होता है। देवीलीना बोलीं, 'जब उन्हें गुस्सा आता है तो वह काली माता का प्रचंड रूप ले लेती हैं, मैं भी तब तक शांत रहती हूं जब कोई जानबूझकर परेशान नहीं करता है, लेकिन अगर करता है तो मुझमें काली माता की आत्मा आ जाती है।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तलाक की खबरों के बीच उर्मिला मातोंडकर करेंगी सलमान खान के शो में एंट्री?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !