देवोलीना भट्टाचार्जी प्रेग्नेंसी को मानती हैं छठी मैया का आशीर्वाद, बोलीं- बंगाली हूं पर छोड़ दिया नॉनवेज
3 months ago | 37 Views
देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं। बीते दिनों वह इंस्टाग्राम पर पंचामृत सेरिमनी मनाती दिखी थीं। हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देवोलीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की। देवोलीना अपनी प्रेग्नेंसी को ईश्वर का आशीर्वाद मानती हैं। उन्होंने पारस से कहा कि छठी मैया की बिटिया शो साइन करने के बाद ही उन्हें खुशखबरी मिली। वह नॉन वेज खाना भी छोड़ चुकी हैं।
नहीं सोचा था करेंगी शो
देवोलीना ने 15 अगस्त के अपने पति के साथ खुशखबरी दी थी कि वह मां बनने वाली हैं। पारस छाबड़ा के शो पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह इत्तेफाक है या ईश्वर की मर्जी। मैंने कभी प्लान नहीं किया था कि कोई मायथोलॉजिकल शो करूंगी लेकिन शायद मेरे फैन्स की मन्नत पूरी हुई और मैं शो के लिए राजी हो गई। छठी मैया पर अब तक कोई शो नहीं था इसलिए वे लोग अब तक एक नई कहानी एक्सप्लोर कर रहे हैं। हमने मोस्टली महादेव, गणेशजी वगैरह पर ही स्टोरीज देखी हैं।'
'प्रेग्नेंसी को मानती हूं चमत्कार'
देवोलीना ने बताया कि वह छठी मैया के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं और अब उनका बच्चा भी इस बारे में सीख रहा है। देवोलीना बोलीं, 'मैं इसे चमत्कार ही मानती हूं कि जैसे ही मैंने शो साइन किया इसके बाद प्रेग्नेंट हो गई। मैंने मेकर्स को इस बारे में बताया तो बोले कि देवी ने तुम्हें आशीर्वाद दे दिया है। छठी मैया नए पैदा हुए बच्चों को प्रोटेक्टक करती हैं जब तक ब्रह्माजी उनकी जन्मपत्रिका नहीं लिख देते। देवी उनको बुरी एनर्जी से बचाती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस शो का हिस्सा बनना किस्मत में था।'
नहीं खा पा रहीं नॉन वेज
देवो बताती हैं, 'मैं बंगाली फैमिली से हूं और हार्डकोर नॉन वेजिटेरियन हूं लेकिन इन 7 महीनों में मैं नॉनवेज नहीं खा पाई। मुझे उलटी आने लगती है। मैं सिर्फ उबला खाना खा रही हूं। जबसे छठी मैया साइन किया है मैंने नॉन-वेज खाना बंद कर दिया।'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !