पसली में चोट लगने के बाजवूद सलमान खान पहुंचे बिग बॉस 18 शूट के लिए, महिला ने गाल पर हाथ रखकर लुटाया प्यार

पसली में चोट लगने के बाजवूद सलमान खान पहुंचे बिग बॉस 18 शूट के लिए, महिला ने गाल पर हाथ रखकर लुटाया प्यार

3 months ago | 29 Views

सलमान खान को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी कि हो सकता है कि वह इस बार शो को होस्ट ना करें। लेकिन अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है। सलमान खान जरूर इस शो को होस्ट करेंगे। गुरुवार शाम को सलमान बिग बॉस के प्रोमो के शूट के लिए पहुंचे। उनका सेट से वीडियो सामने आया है जिसमें वह ब्लू सूट पहना है और वह डैशिंग लग रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान एक फैन भी उन्हें मिलीं और सलमान ने फिर क्या किया वो देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।

सलमान और फीमेल फैन का वीडियो

दरअसल, एक महिला सलमान के पास आती हैं और कहती हैं कि आपको देखकर बहुत अच्छा लगा। आपके लिए मैंने मन्नत मांगी थी। सलमान फिर कहते हैं कि आ गया न। वापस नहीं जाने का। सलमान और महिला के इस मोमेंट पर फैंस सोशल मीडिया पर खूब प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं।

टेबल पकड़े दिखे

वहीं दूसरा वीडियो जो सामने आया है जिसमें सलमान एक टेबल को पकड़े खरीदे हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि पसली में दिक्कत होने के बाद भी सलमान काम करने से नहीं रुकते हैं। वह रियल लाइफ हीरो हैं।

कब आ सकता प्रोमो

शो के प्रोमो की बात करें तो कहा जा रहा कि सितंबर के मिड तक इसे रिलीज कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 5 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अब तक जिन सेलेब्स के नाम इस शो के लिए सामने आए हैं वो हैं धीरज धूपर, शाहीर शेख, सुरभि ज्योति, फैजल शेख, समीरा रेड्डी, चाहत पांडे, रेम शेख।

सलमान की फिल्म की बात करें तो अब वह सिकंदर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी। सलमान और रश्मिका पहली बार साथ में काम करने वाले हैं। वहीं फिल्म को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स पर आमिर खान उठाने जा रहे बड़ा कदम, क्या होगा इससे फायदा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More