मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं दीपिका पादुकोण, दिलजीत के कॉन्सर्ट में झूमती दिखीं

मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं दीपिका पादुकोण, दिलजीत के कॉन्सर्ट में झूमती दिखीं

15 days ago | 5 Views

दीपिका पादुकोण बेटी के जन्म के बाद से काम से ब्रेक पर हैं। इस ब्रेक के बीच दीपिका ने शुक्रवार को बेंगलूरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटैंड किया। इस दौरान ना सिर्फ दिलजीत ने दीपिका के ब्रांड का प्रमोशन किया बल्कि स्टेज पर दोनों साथ में आए। दिलजीत ने लवर गाना गाया और दीपिका झूमती दिखीं।

दीपिका-दिलजीत साथ

दिलजीत पहले दीपिका के ब्रांड के प्रोडक्ट को हाथ में रखकर फैंस से पूछते हैं कि यह पता है किसका है तो सब दीपिका का नाम लेते हैं। इसके बाद दिलजीत बोलते हैं मैं इससे ही नहाता हूं और फेस धोता हूं तो मेरी खूबसूरती का राज यह है। इसके बाद वह दीपिका को स्टेज पर बुलाते हैं जो स्टेज के पीछे नीचे बैठी हुई दिलजीत की बातों पर हंसती हैं।

दीपिका ने किया परफॉर्म

इसके बाद दोनों लवर गाने पर परफॉर्म करते हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ फिर बोलते हैं कि हमने इन्हें बड़े पर्दे में देखा है। कितना प्यारा इन्होंने काम किया है। अपने दम पर जगह बनाई बॉलीवुड में। हमें इन पर फक्र होना चाहिए, मुझे फक्र है।

दिलजीत ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्वीन दीपिका पादुकोण, दिललुमिनाती टूट इन बेंगलूरु।' इस पर दीपिका ने कमेंट किया, 'थैंक्यू इन यादों के लिए।'

प्रोफेशनल लाइफ

दीपिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं। इसके बाद सिंघम अगेन में उनका कैमियो था। फिलहाल वह बेबी के होने के बाद ब्रेक पर हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अपडेट नहीं है।

दीपिका और रणवीर इसी साल 8 सितंबर को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने बेटी का नाम दुआ रखा है।

ये भी पढ़ें: शोभिता से शादी के बाद ऐसी लाइफ जीना चाहते हैं नागा चैतन्य, चैट शो में बच्चों को लेकर बताया प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# दीपिका पादुकोण     # दिलजीत दोसांझ    

trending

View More