दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलिंग के बीच शेयर किया आतंकियों की तस्वीरें, दुख जताते हुए कहा- ‘फांसी दो’

दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलिंग के बीच शेयर किया आतंकियों की तस्वीरें, दुख जताते हुए कहा- ‘फांसी दो’

14 days ago | 5 Views

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और पति शोएब इब्राहीम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कपल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सलामती की जानकारी दी और साथ ही नए वलॉग की घोषणा कर बैठे। बस फिर क्या था इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने दीपिका कक्कड़ ने एक नया पोस्ट शेयर कर पहलगाम में हुए हमले को लेकर कर न्याय की मांग की।

आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने की करी मांग

दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर पहलगाम में हमले को अंजाम देने वाले उन तीन आतंकियों की है, जिन्होंने कई बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ इन तीनों को फांसी पर लटकाने की मांग की। इसके साथ ही दीपिका ने दिल टूटने वाला तीन इमोजी भी शेयर किया है। दीपिका का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar bashed online as they tease 'new vlog' amid  Pahalgam terror attack | Celebrity News - News9live

इस पोस्ट के बाद हुए ट्रोल

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने ये पोस्ट तब शेयर किया जब उन्हें कश्मीर व्लॉग को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पास्ट शेयर करते हुए कहा था, 'हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।। नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।' बस फिर क्या था इसी के बाद से ही शोएब और दीपिका लोगों के निशाने पर आए। सभी ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान को साथ लेकर रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ लंच डेट पर गईं अनन्या पांडे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दीपिका कक्कड़     # इंस्टाग्राम    

trending

View More