
दाऊद की बहन हसीना ने अपूर्व लखिया से लिया था इंतजार का बदला, बोले- उनके पर्दों पर तिरंगा और…
1 month ago | 5 Views
फिल्ममेकर अपूर्व लखिया ने कई गैंगस्टर मूवीज बना चुके है। उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर भी एक फिल्म बनाई थी जिसका टाइटल था हसीना पार्कर। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि हसीना का कितना रुतबा था और वह उन्हें बहुत पसंद करते थे। अपूर्व ने बताया कि कैसे पहली मुलाकात में लेट होने पर हसीना ने उनको सबक सिखाया था।
लोग समझने लगे थे 'भाई'
फ्राईडे टॉकीज से बातचीत में अपूर्व ने बताया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन पर फिल्म बनाने के बारे में क्यों सोचा। वह बताते हैं, 'हसीना पार्कर बनाने में मजा आया क्योंकि मुझे आपा के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिल चुका था। दरअसल उनके कजिन समीर अंतुले मेरे पास आए और बोले, 'भाई के ऊपर एक पिक्चर बनानी है।' मैंने कहा, मैं गैंगस्टर्स पर बहुत फिल्में बना चुका हूं, अब नहीं बनाऊंगा। क्योंकि इतनी फिल्में बना डाली हैं कि लोग सोचने लगे हैं कि मैं भी 'भाई' हूं। लेकिन मुझे गैंगस्टर फिल्मों के ऑफर मिलते रहे। इन फिल्मों की वजह से मैं पुलिस और गुंडों दोनों का दोस्त बन गया।'
आपा की जिंदगी लगी इंट्रेस्टिंग
अपूर्व ने बताया, 'जब समीर से बात हो रही थी तो मुझे समझ आया कि हसीना आपा और दाऊद के बीच कैसा रिश्ता है। मैंने बोला, दाऊद भाई की जगह मैं आपा से मिलना चाहता हूं। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि उन्हें आपा कहा जाता है। मैंने बोला कि मैं हसीना पार्कर से मिलना चाहता हूं क्योंकि उनकी जिंदगी बहुत इंट्रेस्टिंग लग रही थी।'
मलाड पहुंचते ही दिखा हसीना का जलवा
हसीना से मुलाकात के बारे में अपूर्व ने बताया, 'उन्होंने मेरे साथ मलाड में मीटिंग फिक्स की क्योंकि मैंने किसी डरावनी जगह मिलने से मना कर दिया था। मैं गुजराती हूं, मुझे डर लगता है। इससे भी ज्यादा मेरी मां चिंतित थीं। उन्होंने मीटिंग शाम 6 बजे फिक्स की थी लेकिन मैं जंजीर की शूटिंग कर रहा था तो शूट 8:30 पर खत्म हुआ फिर मैं मलाड के लिए निकला। उनके बंदे वहां खड़े थे और जैसे ही मेरी कार देखी तो उन्होंने पूरा ट्रैफिक साफ करवा दिया। उनका इतना पावर था।'
हसीना ने लिया बदला
अपूर्व ने बताया, 'समीर मुझे कॉल करते रहे। आपा का बॉडीगार्ड वहां मौजूद था। उसके पूरे शरीर पर गोलियों के निशान थे। उसने मुझसे पूछा, 'तुम्हें पता है कि तुमने किसको इंतजार करवाया है?' मैंने टीशर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे। फाइनली मैं उनसे मिलने गया। छोटा सा केबिन था और पर्दों पर भारतीय तिरंगा था। बहुत छोटा सा वन बेडरूम आपार्टमेंट था। सोफा पड़ा था। मैं वहां बैठा और 20 लोगों ने घेर लिया। वह उतनी देर तक नहीं आईं जितना इंतजार मैंने उनको करवाया था। मैं थका था तो सो गया।'
बहुत अच्छी थीं हसीना
अपूर्व बताते हैं, 'उनका एक ऑरा है। मुझे वह वाकई पसंद आईं। वह बहुत पावरफुल और अच्छी थीं। हमने मुंबई में फिल्म की शूटिंग की लेकिन वह इसे देख नहीं पाईं। वह इससे काफी पहले ही चल बसीं।' बता दें कि हसीना पार्कर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई थी। मूवी फ्लॉप थी।
ये भी पढ़ें: कश्मीरा शाह जैसी पत्नी चाहते हैं अभिषेक कुमार, एक्टर की बात सुनकर कृष्णा ने दिया करारा जवाबGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अपूर्वलखिया