डेविड-गोविंदा की लड़ाई की पत्नी सुनीता ने बताई वजह, एक्टर को पता होना चाहिए उनका समय अब खत्म

डेविड-गोविंदा की लड़ाई की पत्नी सुनीता ने बताई वजह, एक्टर को पता होना चाहिए उनका समय अब खत्म

3 months ago | 23 Views

गोविंदा ने फिल्ममेकर डेविड धवन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने कई हिट फिल्में दी हैं। कहा जाता है कि दोनों के बीच विवाद हो गया था, लेकिन अब दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई हैं। अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा और डेविड की लड़ाई के पीछे की वजह पर बात की। सुनीता ने बताया है कि उस समय डेविड ने गोविंदा को फिल्मों में सेकेंड्री रोल्स करने के लिए कहा था।

एक्टर को पता होना चाहिए उसका समय खत्म हुआ

'टाइमआउट विद अंकित' पॉडकास्ट में सुनीता ने कहा, 'मेरे हिसाब से एक्टर को पता होना चाहिए कि उनका कब समय खत्म हो गया है। आप 90 के दशक के टॉप स्टार थे, लेकिन अगर आप अब भी 90के दशक वाली दुनिया में ही रहना चाहते हैं तो यह काम नहीं करने वाला। डेविड ने उनसे कहा होगा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की तरह उन्हें भी सेकंड लीड रोल करने चाहिए। प्रॉबल्म आपके आसपास के लोग भी होते हैं। वे आपके दिमाग में कहानी भरते रहते हैं। कहते हैं कि आप हीरो हैं इसलिए उसी तरह के रोल करने चाहिए, लेकिन यह काम नहीं करता। आपको ट्रेंड के साथ ही रहना चाहिए।'

इस वजह से हुआ मनमुटाव

सुनीता ने आगे कहा कि हो सकता हो कि गोविंदा को सेकंड लीड का आइडिया सही नहीं लगा हो, क्योंकि 90 के दशक में उन्होंने ही डेविड के साथ हिट फिल्में की थीं। हो सकता हो कि उन्होंने सोचा हो कि आखिर मैं क्यों अक्षय कुमार के बाद सेकंड रोल करूं। ऐसे में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। मैं नहीं सोचती कि डेविड गलत थे और गोविंदा भी अपनी जगह पर सही थे, क्योंकि उन्होंने कभी भी सेकंड लीड रोल पहले नहीं किया था। उन्होंने बताया कि वह गोविंदा की हमेशा क्रिटिक रही हैं और जब भी कहीं कोई बात होती है तो उसे बताती हैं। यह बात एक्टर्स को अच्छी नहीं लगती, क्योंकि वे हमेशा चमचों से घिरे रहते हैं।

गोविंदा कहते घर में ही हैं मेरे दुश्मन

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही उन्हें यह बताती हूं, जिसपर वह कहते हैं कि मेरे घर में ही मेरे दुश्मन हैं, लेकिन मैं कहती हूं कि हम लोग दुश्मन नहीं हैं, बस मैं रियलिटी बता रही हूं और आपको उसे सुनना चाहिए। लेकिन एक हीरो के आसपास चार चमचे होते हैं। मैं उनमें से नहीं हूं। मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि उन्हें अपना वाह-वाह प्रोडक्शन शुरू करना चाहिए और अधिक यस मैन को लॉन्च करना चाहिए। बता दें कि साल 2009 में गोविंदा और डेविड धवन ने साथ में आखिरी बार फिल्म की थी, जिसका नाम 'डू नॉट डिस्टर्ब' है।

ये भी पढ़ें: संदीप वांगा ने 'देवरा पार्ट 1' को लेकर किया सवाल, जूनियर NTR ने डायरेक्टर को किया रोस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More