एयरपोर्ट पर मां ऐश्वर्या राय संग पैपराजी की इस हरकत पर आया बेटी आराध्या को गुस्सा, लोग बोले- जया की रूह आ गई इसमें

एयरपोर्ट पर मां ऐश्वर्या राय संग पैपराजी की इस हरकत पर आया बेटी आराध्या को गुस्सा, लोग बोले- जया की रूह आ गई इसमें

5 months ago | 38 Views

Aaradhya Bachchan Shouts On Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री में सिर्फ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार मां के तौर पर भी देखा जाता है। ऐश्वर्या को हमेशा ही उनकी बेटी आराध्या के साथ परछाई बनकर चलते देखा गया है। फिर चाहे वो कोई शादी का फंक्शन हो, इवेंट हो या फिर एयरपोर्ट पर वो हमेशा ही आराध्या को प्रोटेक्ट करती नजर आती हैं। लेकिन अब आराध्या इतनी बड़ी हो गई हैं कि वो अपनी मां को संभालती नजर आईं। इसी बीच आराध्या और ऐश्वर्या का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर में पहली बार ऐश्वर्या की लाडली को पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया।

पैपराजी पर पहली बार गुस्सा करती नजर आईं आराध्या

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान मां-बेटी दोनों ही ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट में दिखीं। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या चेक इन करती दिख रही हैं। ऐसे में वहां, मौजूद पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ में लग गए। तभी पीछे एक पैपराजी अपने मोबाइल में ऐश्वर्या और आराध्या को कैप्चर कर रहा था और उसके मोबाइल एक अजीब सी आवाज निकली। ये देखकर आराध्या उस पर गुस्सा करते हुए कहती हैं 'केयरफुल' यानी (सावधान)। इसके बाद आराध्या अपनी मां के साथ अंदर चली जाती हैं और जाते-जाते पैपराजी को बड़े ही प्यार से बाय करती हैं।

वीडियो पर आए फैंस के मजेदार कमेंट्स

आराध्या बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। कई यूजर्स जहां आराध्या के इस प्रोटेक्टिव नेचर की तारीफ कर रहे हैं तो कई उनकी तुलना उसकी दादी जया बच्चन से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जया की रूह आ गई इसमें।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'ये अपनी दादी जया पर क्यों चली गई।' एक ने लिखा, 'यहां पर भी अभिषेक साथ में क्यों नहीं हैं?' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने बताया, राजीव से कैसे बदला अपना नाम, बोले- उस वक्त राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे…

#     

trending

View More